Royal Enfield Sales Report: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. इस दौरान कंपनी ने कुल 72,235 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने कुल 67,677 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानि रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सालाना आधार पर 7% की बढ़ोत्तरी हुई है.
कंपनी ने की इतनी बिक्री
वित्त वर्ष 2022-23 में, रॉयल एनफील्ड ने कुल 8,34,895 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की है, जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. यह आंकड़ा 2021-22 की तुलना में 39% अधिक है. कंपनी ने पहली बार वित्त वर्ष 2022-23 में 1,00,000 से अधिक वाहनों को एक्सपोर्ट किया, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 23% अधिक है. वहीं पिछले वर्ष की तुलना में 41% की बढ़त के साथ कंपनी ने घरेलू बाजार में 7,34,840 यूनिट्स की बिक्री की है.
कंपनी ने क्या कहा?
रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा है कि, "रॉयल एनफील्ड की वृद्धि, इस साल काफी उल्लेखनीय रही है, हमने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में नई ऊंचाई हासिल की है और पहली बार 100,000 यूनिट्स एक्सपोर्ट के आंकड़े को पार कर लिया है, जिसमें हंटर 350 और सुपर मेटियर 650 जैसी मोटरसाइकिलों ने हमारी अपेक्षाओं से अच्छा प्रदर्शन किया है और नए ग्राहकों को कंपनी की ओर आकर्षित किया है. हंटर 350 की लॉन्च के छह महीने के अंदर 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. साथ ही सुपर मेटियर 650 भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
नए रंगों में आई ये बाइक
रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 के लिए चार और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए दो नए कलर ऑप्शंस पेश किए हैं. इन नए अपडेट के साथ इन दोनों बाइक में यूएसबी चार्जिंग, एलईडी हेडलैम्प, नए स्विचगियर जैसे फीचर्स मिले हैं. 2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में अब स्टैंडर्ड रूप से ट्यूबलेस टायर और कास्ट एलॉय व्हील के साथ ब्लैक्ड-आउट वेरिएंट में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें :- 27 अप्रैल को आ रही है सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस, क्रेटा को मिलेगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI