Royal Enfield 650: रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी दो नई 650cc बाइक को वायर-स्पोक व्हील के साथ पेश करने वाली है. इसमें एक आकर्षक नियो-रेट्रो प्रोफाइल देखने को मिलेगा. रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी दो नई 650 सीसी बाइक को वायर-स्पोक व्हील के साथ पेश करने वाली है. इसमें एक आकर्षक नियो-रेट्रो प्रोफाइल देखने को मिलेगा. शायद इसी वजह से कंपनी ने इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को अलॉय व्हील्स के साथ नहीं पेश किया गया था. अब कंपनी जल्द ही यूरोप में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड को भारत में लॉन्च करेगी.


2023 रॉयल एनफील्ड 650 


अलॉय व्हील्स, बाइक को एक स्पोर्टियर और अग्रेसिव प्रोफ़ाइल देते हैं, लेकिन 650 ट्विन सिंपल वाइब्स के साथ दिखने में काफी अलग होंगे. हालांकि ट्यूबलेस टायर वाले अलॉय व्हील अधिक फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनमें पंचर को ठीक काफी आसान होता है. ट्यूब वाले टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील्स की तरह इनके पंचर को ठीक करने के लिए व्हील को बाहर निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि वाहनों में पंचर की समस्या काफी बड़ी है और भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यूबलेस टायर वाले अलॉय व्हील एक बेहतरीन विकल्प हैं. अलॉय व्हील्स के अन्य फायदे यह हैं कि ये मेंटेनेंस फ्री होते हैं. 


वायर-स्पोक वाले व्हील्स अंदर की ओर से रगड़ते रहते हैं, जिससे लंबे समय तक पानी या नम स्थितियों के संपर्क में रहने से इनमें जंग लगने की समस्या काफी अधिक होती है, लेकिन अलॉय व्हील्स में ऐसी कोई समस्या नहीं होती है.


नए रंगों में होगी उपलब्ध 


Royal Enfield 650 ट्विन बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिलेंगे, जैसा कि लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है. रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स अलॉय व्हील वेरिएंट को नए कलर और ग्राफिक ऑप्शन में पेश किया जाएगा. जबकि कॉन्टिनेंटल GT650 ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ सिल्वर कलर और ब्लू स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.  


लीक हुई तस्वीरों में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 एलॉय व्हील वेरिएंट को नेवी ब्लू रंग के साथ ऑरेंज/येलो डुअल टोन फिनिश में दिखाई दी है. साथ ही इन बाइक में इंजन, एग्जॉस्ट, फ्रंट फोर्क्स को ब्लैक आउट फिनिश दिया गया है. 


मिलेगा OBD-2 अपडेट


रॉयल एनफील्ड की इन दोनों 650 बाइक में OBD-2 का भी अपडेट मिलेगा है. OBD-2 अनुपालन के तहत, इस बाइक में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम दिया जाएगा. यह रियल टाइम उत्सर्जन के लेवल की निगरानी करता है. अपडेटेड रॉयल एनफील्ड 650 की इन दोनों बाइक को अगले कुछ समय में देश में लॉन्च किया जा सकता है. इंटरसेप्टर 650 के मौजूदा मॉडल की कीमत 2.9 लाख रुपये से 3.14 लाख रुपये के बीच है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की एक्स शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुई ट्रायम्फ की ये शानदार बाइक, जल्द हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI