Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने अपनी सुपर मेटियर 650 बाइक को सबसे पहले 2022 EICMA में शोकेस किया था. इसके बाद गोवा में आयोजित हुए राइडर मेनिया में भारत में इसकी शुरुआत हुई थी. अब कंपनी अपनी इस क्रूजर बाइक को अगले वर्ष 2023 में साल के अपने पहले प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च करेगी. इस बाइक की कीमतों का खुलासा जनवरी में हो सकता है. यह भारत में कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी. जिसकी शुरुआती कीमत 3.5 लाख रुपये रखी जा सकती है और इसके टूरर वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रुपये होने की संभावना है.
दो वैरिएंट में आएगी यह बाइक
कंपनी पहले ही यह जानकारी दे चुकी है कि Super Meteor 650 दो वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट, इंटरस्टेलर (ग्रे और हरा) और एस्ट्रल (नीले, काले और हरे) पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा. जबकि इसका टूरर सेलेस्टियल वैरिएंट (ब्लू और रेड) पेंट स्कीम में मिलेगा. यह कंपनी की तीसरी बाइक है, जिसे बिल्कुल नए चेसिस के साथ 650cc प्लेटफॉर्म परतैयार किया गया है.
फीचर्स
इस क्रूजर बाइक में बहुत सारी खूबियां दी गई हैं, जो कंपनी की किसी और बाइक में नहीं मिलता है. इस बाइक में स्टैंडर्ड फिटिंग के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड, शोवा यूएसडी फोर्क सस्पेंशन, एक फुल एलईडी हेडलैम्प मिलेगा, जबकि टूरर वैरिएंट में इन फीचर्स के अलावा बड़ी विंडस्क्रीन और पिलियन पर्च भी मिलेगा. साथ ही इस बाइक में बैक रेस्ट भी मिलेगा.
कैसा होगा इंजन?
नई Royal Enfield 650cc बाइक में वही 648cc इंजन मिलेगा, जी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650c में भी मिलता है. यह इंजन 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पॉवर और 52 Nm का टार्क जेनरेट करता है. Royal Enfield का दावा है कि इस क्रूजर बाइक के इंजन में मैपिंग और गियरिंग है और यह 2,500rpm पर 80% की पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
KTM 390 ड्यूक से होगा मुकाबला
केटीएम 390 ड्यूक भारतीय बाजार में ₹2,94,976 की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं. इसमें एक 373.27cc का BS6 इंजन लगा है जो 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13.4 लीटर की है.
यह भी पढ़ें :- अप्रैल 2023 तक लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानिए क्या होंगे बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI