Royal Enfield May Sales Report : रॉयल एनफील्ड की मई 2022 की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कंपनी की बिक्री में 133 फीसदी का इजाफा हुआ है. रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में घोषणा की है कि मई महीने में उसने कुल 63,643 बाइक्स बेची. वहीं पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 27,294 बाइकों की बिक्री की थी, जो अब की तुलना में 2 गुना से भी ज्यादा है.


जानकारी के लिए बात दें कि रॉयल एनफील्ड के दो मॉडल Classic 350 और Meteor 350 की मांग सबसे ज्यादा रही है. कंपनी ने बताया कि वह फॉरेन मार्केट में अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा 10,118 बाइकें बेचने में सफल रही है. इससे अंतरराष्ट्रीय बिक्री का आंकड़ा 40 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड की Classic 350 भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय मॉडल रही है. क्लासिक 350 को 2021 में अपडेट भी मिला था. लोकप्रियता की लिस्ट में दूसरा स्थान Royal Enfield Meteor 350 रहा है. ज्ञात हो कि कंपनी ने हाल ही में मलेशियाई बाजार में Classic 350 और Meteor 350 को लॉन्च किया है. 


नई क्लासिक 350 है ये फीचर्स- कंपनी ने नई पीढ़ी की Classic 350 को ज्‍यादा 11 कलर ऑप्शन्स के लॉन्च किया था. रॉयल एनफील्ड ने इसमें फ्यूल लेवल, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी अहम जानकारी दिखाने के लिए एक स्मॉल डिजिटल क्लस्टर उपलब्ध कराया है. क्लासिक 350 में टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन मिल जाएगा, बता दें कि इसे पहली बार Meteor 350 में पेश किया गया था. वहीं क्लासिक 350 की कीमत की बात करें तो 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआत होती है.


जल्द ही मिलेगा Meteor 350 का नया मॉडल- कंपनी जल्द ही देश में Meteor 350 मॉडल लाइनअप का विस्तार करेगी. जारी एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील के साथ एक नए वेरिएंट को लॉन्च करने पर काम कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जून के आखिर या जुलाई 2022 की शुरुआत में लॉन्च होगा.


यह भी पढ़ें :-


Best E-Scooter: ये हैं पांच शानदार ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगा पूरे दिन का मजा! 


MG Motor ने की Astor SUV के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI