Royal Enfield: दिसंबर में घटी रॉयल एनफील्ड की सेल, हुई सिर्फ इतने यूनिट्स की बिक्री
Royal Enfield, 2023 में एक और नई बाइक Himalayan 450 को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसकी कीमत 2.8 लाख रुपये हो सकती है.
![Royal Enfield: दिसंबर में घटी रॉयल एनफील्ड की सेल, हुई सिर्फ इतने यूनिट्स की बिक्री Royal Enfield Sales report says the selling of Royal Enfield bikes decreased by 7 percent in December 2022 Royal Enfield: दिसंबर में घटी रॉयल एनफील्ड की सेल, हुई सिर्फ इतने यूनिट्स की बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/3bed0b79c453fdf30b76373c886cfddf1672730185577456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2022 के लिए अपने सेल्स रिपोर्ट को जारी किया है, जिसमें कंपनी ने बिक्री में 7% की गिरावट दर्ज की है. पिछले महीने दिसंबर में कंपनी ने कुल 68,400 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2021 में 73,739 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री भी दिसंबर 2021 की तुलना में 8 प्रतिशत गिरकर 59,821 यूनिट्स रह गई, जबकि दिसंबर 2021 में 65,187 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई थी.
इस साल बढ़ सकती है बिक्री
साल 2023 में रॉयल एनफील्ड अपने वाहनों की बिक्री की तेज करने का प्रयास करेगी. जिसके लिए वह जल्द ही तीन नई मोटरसाइकिल को बाजार में लॉन्च करने वाली है. चलिए देखते हैं रॉयल एनफील्ड की कौन सी नई बाइक बाजार में आने वाली है.
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650
सुपर मेटियर 650 में कंपनी के 648cc पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इस इंजन के साथ आने वाली तीसरी बाइक होगी. इस बाइक को इटली में EICMA में ग्लोबल तौर पर पेश किया गया था, जिसके बाद भारत में नवंबर में हुए 2022 राइडर मेनिया में भी इस बाइक ने हिस्सा लिया था. इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाले इंजन का ही उपयोग किया गया है. इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स, एलईडी हेडलैंप और एल्यूमीनियम पार्ट्स देखने को मिलेंगे. यह बाइक इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत पर 3.5 लाख रुपये हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड जल्द ही न्यू जेनरेशन बुलेट 350 को बाजार में लाने वाली है. यह बाइक कंपनी के जे सीरीज लाइनअप का हिस्सा होगी. इसमें भी कंपनी के मेटियर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 वाला ही इंजन मिलेगा. इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड हिमालय 450
Royal Enfield, 2023 में एक और नई बाइक Himalayan 450 को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें लिक्विड-कूलिंग के साथ अभी तक का सबसे आधुनिक रॉयल एनफील्ड इंजन होगा और इससे केटीएम 390 एडवेंचर जैसी परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है. यह ऑफ रोड क्षमता से लैस होगी. इसकी कीमत 2.8 लाख रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- पिछले साल हुई 37.93 लाख वाहनों की बिक्री, टाटा, किआ और टोयोटा की सेल में आई तेजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)