Royal Enfield New Bike : अपने पावरफुल इंजन और बॉडी के लिए Royal Enfield बाइक के कद्रदानों की अलग कैटेगरी है. कंपनी की 350cc सेगमेंट की बाइक लगातार अच्छा कर रही हैं. अब कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही अपनी 2 बाइक Royal Enfield Super Meteor 350 और Royal Enfield Scram 411 लॉन्च कर सकती है. दोनों बाइक लुक और फीचर्स के लिहाज से खास होंगे. इन दोनों में सबसे ज्यादा चर्चा Royal Enfield Scram 411 को लेकर है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी की मौजूदा एडवेंचर बाइक RE का सस्ता वर्जन होगी. हाल ही में इस बाइक की स्पाई इमेज आउट हुई, जो टेस्टिंग के दौरान की है. आइए जानते हैं, इस बाइक में क्या खास होगा.
हिमालयन मॉडल से है प्रेरित
Royal Enfield Scram 411 की जो तस्वीर लीक हुई है, उससे निकलकर आया है कि ये पूरी तरह से एडवेंचर बाइक होगी. इसमें लुक और फीचर्स पर काफी काम किया गया है जो लोगों को अपनी ओर खींचेंगी. फोटो में इस बाइक का जो लुक दिख रहा है उससे साफ है कि ये हिमालयन बाइक से काफी प्रेरित है और उसका अगला वैरिएंट है. इस नई बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमालयन स्टाइल का फ्यूट टैंक मिलेगा.
लुक पर किया गया है काम
Royal Enfield Scram 411 में टेललैंप और रियर इंडिकेटर के साथ ही रिवाइज्ड हेडलैंप मास्क और बड़ी विंड स्क्रीन पर नए सिरे से काम किया गया है. यह इन मामलों में हिमालयन से बिल्कुल अलग होगी. इसमें आपको स्प्लिट सीट और कंफर्टेबल पीलियन सीट भी मिलेगी.
इंजन भी होगा दमदार
इस बाइक की इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 411cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड SOHC इंजन होगा, जो 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी. बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन भी हो सकता है. अगर कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये हो सकती है.
20222 KTM 390 Duke से होगी टक्कर
अभी तक की खबरों के अनुसार जो कीमत इस बाइक की होगी, उससे इसका मुकाबला 20222 KTM 390 Duke से होना तय है. केटीएम की इस बाइक की कीमत अभी करीब 2.70 हजार रुपये है. इसमें 373.2cc का इंजन है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें
New Bike Launch: बाजार में उतरी Yamaha XSR900 बाइक, रेट्रो लुक के साथ इसमें हैं कमाल के फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI