Royal Enfield Super Meteor 650: देखिए रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 का फर्स्ट लुक रिव्यू, जानिए क्या है खासियत
दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी ने रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियर 650 का खुलासा कर दिया है, देखें फर्स्ट लुक रिव्यू और जानें क्या कुछ खास मिलने वाला है इस बाइक में, साथ ही क्या होगी इसकी क़ीमत
![Royal Enfield Super Meteor 650: देखिए रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 का फर्स्ट लुक रिव्यू, जानिए क्या है खासियत Royal Enfield Super Meteor 650 See the first look review of Royal Enfield Super Meteor 650 with all specifications details Royal Enfield Super Meteor 650: देखिए रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 का फर्स्ट लुक रिव्यू, जानिए क्या है खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/7eb7a21a1eb05eb6120e75d41b9166f11668055630640456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Super Meteor 650 First Look Review: आखिरकार रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियर 650 का खुलासा हो गया है, जो कि कंपनी की एक महत्वपूर्ण बाइक है. इसे EICMA 2022 में प्रदर्शित किया गया है. Super Meteor 650 दो वेरिएंट्स- Super Meteor 650 और Super Meteor 650 Tourer में आएगी.
तीन वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध
EICMA में अनवील की गई तीन मोटरसाइकिलों में से, Astral Black Super Meteor 650, Solo Tourer मोटरसाइकिल कंपनी फिटेड एक्सेसरीज किट के साथ आती है, जिसमें बार एंड मिरर्स, डीलक्स फुटपेग, सोलो फिनिशर, LED इंडिकेटर्स और मशीनी व्हील्स शामिल हैं. वहीं सेलेस्टियल रेड सुपर मेटियर 650 टूरर में ग्रैंड टूरर एक्सेसरीज़ किट है जिसमें डीलक्स टूरिंग ड्यूल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, डीलक्स फुटपेग, लॉन्गहॉल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार और एलईडी इंडिकेटर्स शामिल हैं. इंटरस्टेलर ग्रीन सुपर मेटियर 650 को भी अनवील किया गया है, जो कि स्टेंडर्ड रूप में आता है.
लुक
सुपर मेटियर 650 काफी आकर्षक दिखती है और इसमें मस्कुलर डिज़ाइन दिया गया है, साथ ही इसमें यूएसडी फोर्क्स और एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिलता है. रॉयल एनफील्ड के इस नए 650cc मॉडल के साथ एक फुल प्रीमियम टच और फील मिलता है. जबकि इसका डिजाइन छोटे वर्जन 350 मेटियर से मिलता है, इस बाइक को फुल एलईडी हेडलैम्प जैसे डिटेल की मदद से अधिक प्रीमियम लुक दिया गया है.
सुपर मेटियर 650 टूरर दो रंगों में आता है, जिसमें सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू शामिल है. जिसके साथ लम्बे फुटपेग और अधिक कंफर्टेबल और एक बड़ी सीट के साथ एक बड़ी विंडस्क्रीन भी मिलती है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड रूप में मिलता है.
इंजन
इसमें इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसा ही एक पावरट्रेन मिलता है जो कि 648cc का एक ट्विन मोटर इंजन है. यह इंजन 47bhp की पावर और ज्यादा टॉर्क के साथ इसे एक क्रूजर जैसे राइडिंग का अनुभव देता है.
स्पेसिफिकेशंस
मेटियर 650 में 19/16 इंच का व्हील कॉम्बिनेशन दिया गया है. जबकि इसकी सीट की हाईट राइडिंग के लिए अनुकूल है. यह रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकिलों में सबसे बड़ी और 214 किलोग्राम के साथ सबसे भारी भी है. इसमें भारतीय सड़कों के हिसाब से कम से कम 135 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है.
कितनी होगी कीमत
यह बाइक राइडर मेनिया इवेंट में देखने को मिलेगी और उसके बाद जल्द ही इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसकी कीमत मौजूदा 650cc बाइक से अधिक हो सकती है. यह सबसे प्रीमियम Royal Enfield बाइक होगी, जो अनुमान के मुताबिक लगभग 4 लाख रुपये से ऊपर की कीमत पर आएगी. कुल मिलाकर यह एक बहुत ही आकर्षक मोटरसाइकिल है, जो अपने सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना सकती है.
यह भी पढ़ें :- नुकसान भी करा सकता है बाइक में मिलने वाला यह स्विच, सावधानी से करें इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)