Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2022 में अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को 1.5 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इस आकर्षक प्राइस प्वाइंट के हंटर, सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक बन चुकी है. हंटर 350, दो वेरिएंट्स- हंटर रेट्रो और हंटर मेट्रो के रूप में बाजार में आती है. दोनों में अलग कलर और इक्विपमेंट के ऑप्शंन मिलते हैं. हंटर रेट्रो कम बजट वाले ग्राहकों को आकर्षित करता है, जबकि मेट्रो वैरिएंट में अधिक एडवांस फीचर्स मिलते हैं, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है. हंटर 350 बिक्री पिछले 6 महीनों में ही 1 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर गई है. यह रॉयल एनफील्ड के लिए क्लासिक 350 के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.
लगातार हो रही है बिक्री
अगस्त 2022 में हंटर 350 की सबसे ज्यादा 18 हजार से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई. अक्टूबर और नवंबर महीनों में हंटर की बिक्री लगभग 15.5 हजार के आसपास रही. यानि औसतन हर महीने इस बाइक की करीब 16.7 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई.
इन रंगों में है उपलब्ध
हंटर 350, बाजार में रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे कलर ऑप्शंस में मौजूद है. फीचर्स के तौर पर इसमें एक छोटे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ एक गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. डिजाइन की बात करें तो इसमें ओवल शेप्ड टर्न इंडिकेटर्स के साथ राउंड हैलोजन टेल लैंप और ब्लैक एलॉय व्हील राउंड हेडलैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल्स देखने को मिलते हैं. फ्यूल टैंक के दोनों ओर 'रॉयल' और 'एनफील्ड' की ब्रांडिंग दी गई है. यह बाइक ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनी है.
कैसा है इंजन?
इस बाइक में 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 800 mm ऊंची सीट्स और 1,370 mm का के व्हीलबेस मिलता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किमी/घंटा है. इसमें 41mm का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और 102 mm का रियर सस्पेंशन मिलता है. आरई हंटर 350 में क्लासिक 350 वाला सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एसओएचसी इंजन मिलता है, जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 एचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें :- खरीदने जा रहे हैं हुंडई ग्रैंड आई10 निओस? तो पहले जान लीजिए कितना लंबा करना होगा इंतजार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI