नई दिल्ली: अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती Royal Enfield अब सस्ती बाइक पर काम कर रही है, सोर्स के मुताबिक कंपनी एक 250cc इंजन वाली बाइक पर काम कर रही है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में भी इसी बाइक को लेकर दावा किया जा रहा है,. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी के दो बड़े अधिकारियों ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बाताया कि कंपनी 14 नई बाइक्स लाने की तैयारी में है.


Royal Enfield की 250cc बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Dominar 250, BS6 Yamaha FZ25 और Husqvarna Svartpilen 250 जैसी बाइक्स से माना जा रहा है. इतना ही नहीं सोर्स की माने तो Royal Enfield की 250cc इंजन वाली नई बाइक की कीमत एक लाख रुपये हो सकती है. इस बाइक के अलावा कंपनी हिमालयन का नया वेरियंट और एक रोडस्टर बाइक भी लाने की तैयारी में है.


Royal Enfield  Classic 350 का नया अवतार 


सोर्स के मुताबिक Royal Enfield अपनी classic 350 का नया अवतार भी लॉन्च करेगी.  आपको बता दें कि Classic 350 लम्बे समय से भारत में काफी लोकप्रिय है, इस बाइक का डिजाइन, फीचर्स और इसकी दमदार परफॉरमेंस इसकी बड़ी खूबियां हैं. माना जा रहा है कि नया मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा फीचर्स से लैस होगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए मॉडल में नए अलॉय व्हील्स, विंड डिफ्लेक्टर और नए डिजाइन के टेललैम्प, ग्रैब रेल, फ्यूल टैंक और एग्जॉस्ट देखने को मिलेंगे.


कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से कई बड़े लॉन्च टल चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद नए लॉन्च पर काम किया जा सकता है. लेकिन किस डेट को इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें 



ये हैं देश के बेस्ट 125cc स्कूटर्स, पावरफुल परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज का भरोसा


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI