अगर आप बाइक लवर्स हैं और रेगुलर बाइक से लॉन्ग राइड/ टूर पर जाना पसंद करते हैं तो आपको  राइडिंग गियर्स हमेशा कैरी करने चाहिए क्योंकि सेफ्टी के लिए ये काफी जरूरी होते हैं., राइडिंग गियर्स में टूरिंग बूट्स  जिन्हें हम सेफ्टी बूट्स भी कहते हैं, इनका रोल भी काफी अहम् होता है. राइडर्स के लिए रॉयल एनफील्ड ने बेहद खास सेफ्टी टूरिंग बूट्स को बाजार में उतारा है. आइये जानते हैं.


डिजाइन और फील


रॉयल एनफील्ड टूरिंग बूट्स (touring Boots mid rise) खास बाइक राइडर्स के लिए हैं जो एडवेंचर करना पसंद करते हैं. इनका डिजाइन स्पोर्टी होने के साथ-साथ आकर्षित करता है. आप इन बूट्स को आसानी से पहन सकते  हैं और निकाल भी सकते हैं. ये बेहद आरामदायक हैं ऐसे में लंबे समय तक इन्हें पहना जा सकता है. वाटरप्रूफ होने की वजह से आप इन्हें बिना टेंशन के पहन सकते हैं.



पसीना नहीं आता


खास बात यह है कि इन्हें पहनने पर पसीना नहीं आता. आप इन बूट्स को आसानी से वाश भी कर सकते हैं. स्पोर्ट टूरिंग के लिए ये एकदम सही ऑप्शन है. इनके पीछे लगे रिफ्लेक्टिव पैनल्स की वजह से रात में रोशिनी पड़ने पर यह चमकने लगते हैं जोकि सेफ्टी के लिहाज से बढ़िया है.


कीमत और उपलब्धता


रॉयल एनफील्ड टूरिंग बूट्स 41 से 45 साइज़ में उपलब्ध हैं. कंपनी ने इनकी कीमत 6500 रुपये रखी है. आप इन्हें रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट या शो-रूम से इसे खरीद सकते हैं.


TPR एंटीस्किड सोल


रॉयल एनफील्ड टूरिंग बूट्स में TPR एंटीस्किड सोल लगा है जिसकी मदद से ये बेहतर ग्रिप देते हैं .कंपनी ने इन बूट्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि आप रोजाना इन्हें पहन सकते हैं. छोटी यात्रा हो या फिर बड़ी यात्रा, ये आपको बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं देता है. रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है, लेकिन अब कंपनी ने हाई क्वालिटी राइडिंग गियर्स भी बाजार में उतार दिए हैं, जो यकीनन पैसा वसूल हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI