Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाने के लिए, नई पेशकश के साथ 2024 में धूम मचाने के लिए तैयार है. जिनमें हाल ही में देखने को मिली सुपर मेटियोर 650, नई बुलेट 350 और लेटेस्ट हिमालयन 450 शामिल है. इसके अलावा भी इस साल कई बाइक्स की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
इस बाइक की लॉन्च के साथ अपनी कंपनी 650cc लाइनअप को एक्सटेंड करने जा रही है, जो इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और कॉन्टिनेंटल जीटी जैसे प्रीमियम बाइक्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. शॉटगन 650 को पहली बार पिछले महीने मोटोवर्स में पेश किया गया था. इसमें पहले वाला ही समान 649cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ से 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
नया 450cc रोडस्टर
रॉयल एनफील्ड इस साल हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नई रोडस्टर पेश करने की संभावना है. इसे भारत में टेस्टिंग के समय स्पॉट किया जा चुका है. नए रोडस्टर का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से हो सकता है, जिसमें 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC चार-वाल्व इंजन देखने को मिल सकता है. जिसका पावर आउटपुट 40 hp और 40 Nm देखने को मिल सकता है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
चेन्नई बेस्ड मैन्युफैक्चरर अपनी 350cc J-प्लेटफॉर्म पर आधारित बॉबर-स्टाइल बाइक पर भी काम कर रही है, जिसकी लॉन्चिंग इस साल के आखिर तक किए जाने की उम्मीद है. इसे भी टेस्टिंग के समय कई बार स्पॉट किया गया है, जो सिंगल सीट और एक पिलियन सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ हैं.
टेस्ट मॉडल काफी हद तक क्लासिक 350 से मिलता जुलता है. लेकिन प्रोडक्शन मॉडल आने पर इसके अलग दिखने की संभावना है, जिसके लिए बदलाव किये जायेंगे. उम्मीद है कि बॉबर 350 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन को कंटीन्यू कर सकती है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650
कंपनी अपनी अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग कर रही है, जिसके इंटरसेप्टर 650 cc पर बेस्ड होने की संभावना है. लेकिन इसमें ब्लॉक-पैटर्न टायर, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबे व्हीलबेस जैसी फीचर देखने को मिल सकते हैं.
वहीं इसमें होने वाले खास बदलाव की बात करें तो, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक खास टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं. इसके अलावा बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग, रिब्ड-पैटर्न सीट, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बेहतर ऑफ-रोड कैपेसिटी के लिए लंबा हैंडलबार मिलने की उम्मीद है. स्क्रैम्बलर 650 में इंटरसेप्टर वाला 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI