Upcoming Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के लिए एक नई 450cc मोटरसाइकिल पर काम कर रही है. एक अनुमान के मुताबिक हिमालयन 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस नए मॉडल को हंटर 450 कहा जाएगा. इसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और स्पाई-शॉट्स से पता चलता है कि इसका मुख्य डिजाइन हंटर 350 के अनुरूप है. हालांकि, रियर प्रोफाइल हिमालयन 450 के समान लगता है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 डिजाइन


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 में हंटर 350 से स्टाइलिंग एलिमेंट्स लिए गए हैं, जिसमें गोलाकार हेडलैंप और गोल फ्यूल टैंक डिजाइन के रूप में कई समान एलिमेंट्स हैं. टैंक के दोनों तरफ रॉयल एनफील्ड बैजिंग मौजूद है. रियर प्रोफाइल की बात करें तो यह नई हिमालयन 450 के समान है, जिसमें एक समान टेल-लैंप क्लस्टर है जिसे एलईडी इंडिकेटर्स में इंटीग्रेट किया गया है. ग्रैब हैंडल डिजाइन हंटर 350 से थोड़ा अलग है, लेकिन अपस्टाइल हैंडलबार और फुटपेग पोजिशनिंग समान है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 फीचर्स


इसका गोलाकार इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हिमालयन 450 से लिया जाएगा. इसमें 19-इंच के फ्रंट व्हील और 17-इंच के रियर व्हील हैं, जो ब्लॉक-पैटर्न टायर से लैस हैं. अलॉय व्हील का डिज़ाइन शॉटगन 650 से काफी मिलता-जुलता है. सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट शामिल है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 इंजन स्पेक्स


हंटर 450 में हिमालयन 450 जैसा ही 450cc सिंगल-सिलेंडर शेरपा पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह यूनिट 39 bhp की अधिकतम पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि हंटर 450 के लिए इंजन को री-ट्यून किया जा सकता है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 लॉन्च और कीमत


हंटर 450 की कीमत भारतीय बाजार में 2.50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. इसे फरवरी में 2025 भारत मोबिलिटी शो में भी पेश किया जा सकता है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 का मुकाबला 


भारत में हंटर 450 का मुकाबला हीरो मावरिक 440, हार्ले-डेविडसन X440, ट्रायम्फ स्पीड 400 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 से होगा.


यह भी पढ़ें :- 


हुंडई की इस कार के दीवाने हुए लोग, 3 महीने में ही आ गई 1 लाख बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI