Royal Enfield: दमदार बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी हंटर को एक बड़े 650cc इंजन के साथ तैयार कर रही है. यह नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकल इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होने की उम्मीद है. इस बाइक के नियर प्रोडक्शन मॉडल की टेस्टिंग कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट के नजदीक की जा रही है. स्पॉट किए गए मॉडल को हैवी कैमोफ्लॉज के साथ ढका गया था.
हंटर 350 से मिलता जुलता होगा डिजाइन
रॉयल एनफील्ड पूरी दुनिया में अपने रेट्रो मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. कंपनी अपने मॉडल्स के लिए 350cc J-सीरीज और 650cc प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है. इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए मॉडल्स के जरिए लगातार विस्तार कर रही है. कंपनी अपने इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के लिए ट्विन डाउनट्यूब-टाइप ट्यूबलर स्टील फ्रेम का इस्तेमाल करती है. अब इसी फ्रेम का इस्तेमाल कंपनी अपनी नई हंटर 650 में करेगी. इसमें हंटर 350 वाले डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे.
कैसी होगी बाइक?
नई हंटर 650 स्क्रैम्बलर बाइक में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. इसमें दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलेगा, जिससे बेहतर ब्रेकिंग और हैंडलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इस बाइक में सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर डबल गैस-चार्ज शॉक अबजॉर्ब यूनिट्स मिलेंगे.
कैसा होगा इंजन?
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 650 में पॉवर देने के लिए इंटरसेप्टर 650 जैसा 648cc एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. हंटर 650 अपने प्रोडक्शन मॉडल के आखिरी स्टेज में है. इस बाइक के 2023 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
केटीएम 390 ड्यूक से होगा मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से होगा, जिसमें 373.27cc BS6 इंजन मिलेगा. जो 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस बाइक की कीमत 2.98 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- मई 2023 में हुई इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री, बड़े-बड़े धुरंधर रह गए पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI