Royal Enfield Himalayan 450: जल्द आने वाली है रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, दिल जीत लेंगे लुक और फीचर्स!
Royal Enfield Bikes: लॉन्चिंग के बाद नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. इस बाइक का मुकाबला अपडेटेड केटीएम एडवेंचर 390 बाइक से होगा.
![Royal Enfield Himalayan 450: जल्द आने वाली है रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, दिल जीत लेंगे लुक और फीचर्स! Royal Enfield will be launch their Himalayan 450 on November 1St Royal Enfield Himalayan 450: जल्द आने वाली है रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, दिल जीत लेंगे लुक और फीचर्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/b037261194512847ea99d3957c69da871692380011739456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield Himalayan 450 Launch: रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 के लॉन्च का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यह कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक है. जबकि मौजूदा हिमालयन 411 अपने आप में एक ब्रांड है, हालांकि इस एडवेंचर टूरर में कुछ कमियां भी हैं. लेकिन रॉयल एनफील्ड नई पीढ़ी की हिमालयन के साथ इन सभी कमियों को दूर करना चाहती है, जिसे मौजूदा हिमालयन की तुलना में अधिक पॉवर इंजन के साथ एक बेहतरीन पैकेज के रूप में तैयार किया गया है. इस नई एडवेंचर बाइक के टेस्ट म्यूल्स को काफी समय से कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कब होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने आगामी हिमालयन 450 का एक नया टीज़र वीडियो शेयर किया है, जिसमें एडवेंचर बाइक के टेस्टिंग म्यूल्स को हिमालय के बर्फीले दृश्यों में टफ टेस्ट किया जा रहा है. वीडियो के अंत में मीडिया राइड स्थल, यानी मनाली, हिमाचल प्रदेश का अक्षांश और देशांतर दिख रहा है. नई हिमालयन 1 नवंबर 2023 को लॉन्च होने वाली है. जो कि नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 के लॉन्च होने के ठीक दो महीने बाद लॉन्च होगी. इसका एग्जास्ट तेज साउंड नोट के साथ एक सिंगल-सिलेंडर रॉयल एनफील्ड थंप से जुड़ा हुआ है.
इंजन
नई पीढ़ी की हिमालयन में एक बिल्कुल नया 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. जिसमें 40 हॉर्सपावर की पॉवर मिलने की उम्मीद है. इसके रियर व्हील पर पावर के लिए एक नए 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, बेयरबोन हिमालयन 411 से अलग नई हिमालयन 450 में अधिक रिफाइंड इंस्ट्रूमेंट्स जैसे सिंगल-पॉड, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ऑल-एलईडी रोशनी और उल्टा फ्रंट फोर्क जैसे फीचर्स मिलेंगे.
प्राइस
लॉन्चिंग के बाद नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. इस बाइक का मुकाबला अपडेटेड केटीएम एडवेंचर 390 बाइक से होगा, जिसमें एक 373.6cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई किआ EV4, मिलेगी 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)