Oppo K10 5G First Sale: ओप्पो ने पिछले सप्ताह ही Oppo K10 5G को भारत में लॉन्च किया था. 15 जून को Oppo K10 5G की पहली सेल है. दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर खरीद सकते हैं. Oppo K10 5G के फीचर्स की बात करें तो फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलती है.


 



Oppo K10 5G


 


Oppo K10 5G के फीचर्स



  • Oppo K10 5G में 6.5 इंच की IPS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.

  • Oppo K10 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलता है.

  • एंड्रॉयड 12 के साथ Color OS 12.1 है.

  • फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो साइड माउंटेड है

  • ओप्पो के Oppo K10 5G में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ दिया गया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • बैटरी बैकअप के लिए Oppo K10 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग है.

  • इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलता है.

  • यह फोन मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू दो कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है.


Oppo K10 5G की कीमत


Oppo K10 5G की कीमत 17,499 रुपये तय की गई है. Oppo K10 5G को 15 जून यानी आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक की छूट भी मिल रही है.


Moto G82 5G को आज ही बना सकते हैं अपना, मिल रहा 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट