Royal Enfield New Bike: जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड अपने यह 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित कई नए मॉडल्स पर काम कर रही है. जिसमें शॉटगन 650, एक नई फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और एक नई 650 सीसी स्क्रैम्बलर बाइक की कंपनी टेस्टिंग भी कर रही है. नए 650cc स्क्रैम्बलर के इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होने की उम्मीद है. अब कंपनी ने 'इंटरसेप्टर बियर 650' नाम के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन किया है. जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाली 650cc स्क्रैंबलर को नए रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 नाम से बाजार में उतारा जा सकता है. 


डिजाइन


स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर INT 650 के समान दिखाई देती है. इसमें कुछ न्यू डिजाइंड एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो कंपनी की आने वाली बाइक हिमालयन 450 से मिलती जुलती हो सकती है. स्पॉटेड मॉडल में रेट्रो-स्टाइल, राउंड शेप्ड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, टेल-लाइट और टर्न इंडिकेटर्स भी देखने को मिले हैं.


नए रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 स्क्रैम्बलर में टियर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक के साथ डिजाइन किया गया है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका एलईडी हेडलाइट यूनिट सुपर मेटियर 650 से लिया गया है. इसमें एक छोटी फ्लाईस्क्रीन और एक हेडलाइट ग्रिल भी दिया गया है और इसमें सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिला है. 


इंजन


नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर में एक 648cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें टू-इन-वन एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है. 650cc स्क्रैंबलर में एक इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे के साथ दोनों पहियों पर ड्यूल चैनल एबीएस सपोर्ट वाला डिस्क ब्रेक मिलेगा. इसमें वायर-स्पोक व्हील्स के साथ ट्यूब वाले टायर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला कावासाकी Z650 से होगा, जो कि एक स्ट्रीट बाइक है. इसकी एक्स शोरूम 6,43,034 रुपये है. इसमें 649cc BS6 इंजन मिलता है, जो 67.31 bhp की पॉवर और 64 Nm का टार्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- बाइक का माइलेज बढ़ाना है तो न करें ये गलतियां, वरना बार बार भरवाना पड़ेगा पेट्रोल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI