नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच ऑटो इंडस्ट्री के हालात बहुत अच्छे नहीं है, लेकिन दिग्गज मोटरसाइकल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस बीच बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी के पास 14 नए कॉन्सेप्ट हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक वेबिनार के दौरान कंपनी में प्रॉडक्ट डेवलपमेंट हेड साइमन वारबर्टन ने खुलासा किया कि रॉयल एनफील्ड 14 नए कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है.


इस प्रोजेक्ट को पिछले साल कंपनी के प्रॉडक्ट स्ट्रैटेजी हेड मार्क वेल्स ने रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाइक अभी कॉन्सेप्ट हैं और एडवांस्ड प्रॉडक्शन स्टेज में नहीं हैं. माना जा रहा है कि इन कॉन्सेप्ट पर आधारित बाइक्स को लॉकडाउन के बाद दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है.


रॉयल इनफील्ड जिन नई बाइक को लाने की तैयारी में है उनमें नई 650 Twin, Indian FTR 1200, 650cc Himalayan जैसी बाइक शामिल हो सकती हैं.


2018 EICMA मोटरसाइकिल शो में रॉयल एनफील्ड ने Concept KX 838 से पर्दा उठाया था, जो कंपनी के बिग बाइक सेगमेंट यानी 650cc से ऊपर की बाइक सेगमेंट में उतरने में मदद कर सकती है. वहीं KX 838 का प्रॉडक्शन मॉडल भी 14 नए मॉडल वाले प्लान में शामिल हो सकता है.


रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल का कहना है कि पिछले लगभग 14 सालों से कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. अगर लॉकडाउन के चलते कुछ महीनों तक हमारा रेवेन्यु शून्य रहता है, जैसा कि अभी संभव हो सकता है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है, हम ऐसी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ें


Royal enfield लॉन्च कर सकती है नई 250cc इंजन वाली बाइक, इनसे होगा मुकाबला

Datsun Go आ रही हैं BS6 इंजन के साथ, जानें बड़ी बातें

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI