Tyre Vent Spews: जब भी आप कोई नया टायर खरीदते हैं तो आपने उसके ऊपर बने रबर के छोटे-छोटे बाल जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि इसका क्या काम होता है? यदि  नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं टायर पर ये छोटे बाल क्यों होते हैं इसका क्या कारण और फायदे होते हैं. बहुत से लोग इसे गाड़ी की सड़क से अच्छी पकड़ और माइलेज से जोड़कर देखते हैं, लेकिन सच में ऐसा नहीं होता है. इन्हें गेट मार्क्स, स्प्रू नब्स, टायर निब, निपर्स या वेंट स्प्यूज के नाम से भी जाना जाता है.  


क्या होता है वेंट स्प्यूज का काम?


असल में वेंट स्प्यूज (Vent Spews) टायर के किसी काम के नहीं होते हैं. टायर के मजबूत पकड़ या बढ़िया माइलेज से इनका कोई संबंध नहीं होता है. आप अपनी इच्छा के अनुसार चाहें तो इन्हें रहने भी दे सकते हैं या हटा भी सकते हैं. क्योंकि इससे टायर को कोई भी फायदा या नुकसान नहीं पहुंचता है. 


फिर क्यों दिए जाते हैं टायर पर वेंट स्प्यूज?


जब टायर के लिए इनका कोई फायदा ही नहीं होता, फिर भी इन्हें क्यों दिया जाता है, यह सवाल आपके मन में सबसे पहले आया होगा. लेकिन वास्तव में यह जानबूझ कर नहीं बनाया जाता है बल्कि टायर बनाने की प्रक्रिया के दौरान यह अपने आप ही टायर पर बन जाते हैं. दरअसल टायर बनाने की प्रक्रिया में पिघले हुए रबर को सांचे में इंजेक्ट किया जाता है जिसमें हवा न रुक पाए उसके लिए इनमें वेंट्स दिए जाते हैं. इसका यह कारण होता है कि थोड़ी सी भी हवा रबर और टायर मोल्ड में न रह जाए, जिससे टायर की क्वालिटी खराब हो सकती है, उसके निकलने के लिए वेंट्स बनाए गए होते हैं, जिससे थोड़ा बहुत रबर भी बाहर आ जाता है और ये स्प्यूज वेंट्स के रूप में दिखते हैं.


यह भी पढ़ें :- सस्ती हो सकती हैं Tata Nexon, Hyundai Venue जैसी कारें, ये है बड़ा कारण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI