Car Driving Tips: लगभग सभी लोग हर दिन कोई न कोई वाहन चलाते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बहुत अधिक जागरूक होते हैं. इस दौरान बहुत से लोग काफी सारी गलतियां भी करते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें आपको सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूर अपनाना चाहिए.
मोबाइल का न करें इस्तेमाल
बहुत सारे लोग कार या बाइक चलाते समय भी मोबाइल फोन का प्रयोग करते रहते हैं. इस दौरान वो बात करने या फिर मैसेज देखने में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें यह ध्यान ही नहीं रहता है कि इससे उनके साथ साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी खतरा हो सकता है. इसलिए आपको वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.
हेडफोन का न करें इस्तेमाल
ड्राइविंग के समय काफी सारे लोग अपने कानों में हेडफोन लगाकर फोन पर बात करते हैं या गाने सुनते रहते हैं. ऐसा करना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि इससे बाहर की कोई आवाज हमें सुनाई नहीं देती है, जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है.
तेज आवाज में न चलाएं गाने
कार चलाते समय बहुत से लोग बहुत तेज आवाज में गाने सुनने लगते हैं, जिसके लिए वो अगल से सब-वूफर और एंपलीफायर का भी इस्तेमाल करते हैं. इससे आपके साथ साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी परेशानी हो सकती है. साथ ही आपको बाहर के ट्रैफिक की आवाज भी नहीं सुनाई देती है, जिससे दुर्घटना हो सकती है. इसलिए आप ऐसा बिल्कुल भी न करें.
कट सकता है चालान
ऊपर बताई गई सभी बातें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन मानी जाती हैं और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका भारी चालान भी काट सकती है.
यह भी पढ़ें :- बर्फीले रास्तों पर गाड़ी लेकर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, आएगा सफर का पूरा मजा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI