(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Winter Driving Tips: फॉग के बीच गाड़ी लेके निकल रहे हैं, तो ये जरुरी टिप्स बचा सकते हैं आपकी 'जान'
सर्दियों में कार चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित रहे.
Driving in Fog: आजकल ज्यादातर लोगों को अपनी कार से सफर करना ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक लगता है, लेकिन इस समय देश में कड़ाके की सर्दी का मौसम है और जबरदस्त फॉग देखने को मिल रहा है. ऐसे में कार ड्राइव करना अपने आप में एक बड़ा मुश्किल टास्क है.
जल्दबाजी बन जाती है जानलेवा
सर्दियों में एक तरफ कोहरे के चलते सड़क आंखो से लगभग ओझल रहती है. ऐसे में किसी तरह की भी जल्दबाजी जानलेवा हो सकती है, इससे बचना चाहिए.
लाइट हाई बीम पर न रखें
कई बार लोग ड्राइविंग करते समय सही जानकारी न होने के चलते, फॉग के समय गाड़ी की हेडलाइट्स को हाई बीम पर कर के चलते हैं जोकि सही नहीं है. क्योंकि ऐसे विजिबिलिटी बढ़ने की बजाय और कम हो जाती है. इसलिए हेडलाइट्स लो बीम पर रखें और अगर आपकी कार में फॉग लैंप हैं, तो उनका यूज करें.
डिस्टेंस मेंटेन करें
फॉग में ड्राइव करते समय सबसे बड़ा खतरा गाड़ियों के आपस में टकराने का रहता है, जिसकी वजह होती है. ड्राइव करते वक्त डिस्टेंस मेंटेन न करना. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने आगे चल रही गाड़ी से एक निश्चित दूरी बना कर चलें, ताकि अचानक रुकने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल सके.
हैज़र्डस लाइट्स का यूज करें
जब गाड़ी ड्राइव करते समय आपके सामने बिलकुल शुन्य विजिबिलिटी वाली स्थिति आ जाये, तब ऐसे में और आगे बढ़ना खतरे से खली नहीं होगा और किसी भी अनहोनी की संभावना बनी रहेगी. इसलिए ऐसी स्थिति में बेहतर होगा, कि आप सड़क के किनारे सेफ जगह देखकर अपनी कार को पार्क कर दें और सभी लाइट्स को बंद कर, केवल हैज़र्डस लाइट ऑन कर दें.
यह भी पढ़ें- 'रामलला' के दर्शन के लिए अयोध्या में चलेगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें किराए और बुकिंग की डिटेल