फिसलन भरी रोड पर कार चलाते समय रखें यह सावधानियां, नहीं होगी कोई मुश्किल
सर्दियों में बर्फबारी के चलते या कुहासा गिरने के कारण रोड पर फिसलन हो जाती है. ऐसे में घिसे हुए टायर की वजह से गाड़ियां सड़क पर फिसल सकती हैं और हादसे की वजह बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि सर्दियों के सीजन से पहले घिसे हुए टायर्स को बदल लें.
![फिसलन भरी रोड पर कार चलाते समय रखें यह सावधानियां, नहीं होगी कोई मुश्किल Safe driving tips for slippery road conditions फिसलन भरी रोड पर कार चलाते समय रखें यह सावधानियां, नहीं होगी कोई मुश्किल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14235600/drive.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है. कुछ ही दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी. अक्सर बर्फबारी की वजह से सड़क हादसों में इजाफा होता है. सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के चलते फिसलन भरी सड़कें जानलेवा साबित हो सकती है इसलिए बर्फबारी के बाद फिसलन भरी सड़कों पर गाड़ी चलाते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.
गाड़ी की गति को कम रखें
गाड़ी चलाते हुए स्पीड को कम रखें. गर्मी के दिनों में मौसम साफ होता है और आप दूर तक देख भी सकते हैं. ऐसा सर्दियों के मौसम में नहीं होता. बर्फ के अलावा कुहासा भी दुर्घटना के जिम्मेदार होता है. इसलिए तेज ड्राइविंग आपके लिए कहीं से भी सही नहीं है. गीली सड़कों पर गति कम रखने से जोखिम कम हो जाता है. इसके अलावा सड़क के दोनों और बर्फ जमने से सड़क ट्रैफिक के लिए काफी कम रह जाती है. ऐसे में यदि आप तेज गति से वाहन चलाएंगे तो दुर्घटना कि सम्भावना बढ़ जाती है.
टायर-ब्रेक जांच लें
सर्दियों में बर्फबारी के चलते या कुहासा गिरने के कारण रोड पर फिसलन हो जाती है. ऐसे में घिसे हुए टायर की वजह से गाड़ियां सड़क पर फिसल सकती हैं और हादसे की वजह बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि सर्दियों के सीजन से पहले घिसे हुए टायर्स को बदल लें. यात्रा पर निकलने से पहले एक बार एमरजेंसी ब्रेक का टेस्ट जरूर करें. इससे आप ब्रेक और ब्रेक शू की हकीकत जान सकेंगे. इसके अलावा हैंड ब्रेक पर भी जरूर ध्यान दें. यदि ब्रेक दबाते समय आवाजें आ रही हो तो गियर बॉक्स की तुरंत जांच कराएं.
वाइपर करें चेक
हर मौसम में अपने विंडशील्ड वाइपर के बीच-बीच में चेक करना जरूरी है. बर्फ वाले इलाके में वाइपर बहुत जरुरी हो जाते हैं. विंडस्क्रीन पर जमी बर्फ वाइपर के बिना आपको ड्राइव नहीं करने देगा. इसलिए जरूरी है कि सर्दियां आने से पहले वाइपर ब्लेड्स को चेक कर लें. कई बार बिना इस्तेमाल किए वाइपर ब्लेड कट जाते हैं जो किसी काम के नहीं रह जाते हैं.
फोन या शराब से दूर रहें
गाड़ी चलाते हुए खुद पर मानसिक नियंत्रण बेहद जरूरी है. ऐसे में यात्रा के दौरान अपने मोबाइल फ़ोन को अपनी जेब में ही रखें. इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी बिलकुल ना चलाएं.
पहली बार खरीद रहें हैं सेकेंड हैंड कार? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
फेस्टिव सीजन से पहले कार बाजार में उछाल, इस कंपनी ने की जमकर कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)