Driving Tips in Winters: गाड़ी की सवारी है प्यारी, तो इन टिप्स से कर लें यारी!
सर्दियों में गाड़ी चलाना थोड़ा मुश्किल टास्क होता है, इसलिए अलर्ट रहने की ज्यादा जरुरत पड़ती है. ताकि आस पास कुछ भी घटित होने पर तुरंत कार पर काबू पाया जा सके.
![Driving Tips in Winters: गाड़ी की सवारी है प्यारी, तो इन टिप्स से कर लें यारी! Safe driving tips for winters to check best driving tips at night in india Driving Tips in Winters: गाड़ी की सवारी है प्यारी, तो इन टिप्स से कर लें यारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/10e1accb96290c8cee5bf1eeb27899961701287345270551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Driving Tips: सर्दियों का मौसम एक तरफ ज्यादातर लोगों के लिए हराभरा माहौल लेकर आता है, तो दूसरी तरफ इसके अपने कुछ नुकसान भी हैं. जैसे ड्राइविंग के लिए गर्मियों का मौसम एकदम परफेक्ट होता है, तो सर्दियों में कोहरे की चादर जी का जंजाल बन जाती है. देश में सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है. इसलिए हम आपको ड्राइविंग के दौरान सावधानी के लिए कुछ जरुरी टिप्स की जानकरी देने जा रहे हैं.
शीशे साफ रखें
रात के समय कहीं भी निकलने से पहले इस बात का बखूबी ध्यान रखें, कि अपनी गाड़ी के शीशे अच्छे से साफ कर लें. विजिबिलिटी ज्यादा से ज्यादा हो सके और आपको ड्राइविंग में कम परेशानी हो.
स्पीड कम रखें
सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी रास्ता न दिखने की वजह से होती है. जिसके चलते दुर्घटना की ज्यादा संभावना बनी रहती है. इसलिए बेहतर होगा, आप इस मौसम में अपनी गाड़ी की रफ्तार पर काबू रखें.
लो बीम पर रखें लाइट्स
सर्दियों में इस बात का विशेष ख्याल रखें, कि आपकी गाड़ी की लाइट्स हाई बीम पर न हों, क्योंकि हाई बीम पर कोहरा और भी ज्यादा घना दिखने लगता है और आपको देखने में परेशानी बढ़ जाती है. जबकि लो बीम सड़क दिखने का काम करती है.
सफेद मार्किंग को करें फॉलो
जब सड़क लगभग आपकी आंखो के सामने से नदारद हो, तब ऐसे में स्थिति आपको सड़क पर बनी सफेद पट्टियों को फॉलो करना चाहिए. ताकि आप सड़क पर बने रहें.
रिफ्लेक्टर लगवा लें
सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से बिजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में कार पर रिफ्लेक्टर वाली पट्टियों का यज किया जा सकता है, जो लाइट पड़ने पर चमकने लगती हैं. और गाड़ी दूर से नजर आने लगती है.
अलर्ट मोड में रहें
सर्दियों में गाड़ी चलाना थोड़ा मुश्किल टास्क होता है, इसलिए अलर्ट रहने की ज्यादा जरुरत पड़ती है. ताकि आस पास कुछ भी घटित होने पर तुरंत कार पर काबू पाया जा सके.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
यह भी पढ़ें- Ban on Diesel Cars in Delhi: क्या आपको अभी डीजल गाड़ी खरीदने से बचना चाहिए और क्यों? समझ लीजिये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)