(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5 Star Rating Cars: भारत में मौजूद हैं ये सबसे सुरक्षित कारें, देखें कितनी है सेफ्टी रेटिंग
Safest Cars in India: फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशॉक, दोनों कारों ने एडल्ट सेफ्टी रैंकिंग में सबसे ज्यादा 29.64 स्कोर हासिल किया है. ये कारें 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ बाजार में मौजूद हैं.
Top Rating Cars in India: अगर आप एक सुरक्षित कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो भारत में मौजूद फोक्सवैगन की टाइगन और स्कोडा कुशॉक में से किसी विकल्प विचार कर सकते हैं. घरेलू बाजार में मौजूद ये कारें Global NCAP सेफ्टी रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों ने भी सेफ्टी मानकों में अच्छा स्कोर किया है. आगे हम आपको इन कारों की सुरक्षा रेटिंग की विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशॉक
इन दोनों कारों ने, एडल्ट सेफ्टी रैंकिंग में सबसे ज्यादा 29.64 स्कोर हासिल किया है. इन कारों के बाद सेफ्टी रैंक के अनुसार टाटा पंच (16.45), महिंद्रा एक्सयूवी300 (16.42), टाटा अल्ट्रोज (16.13), टाटा नेक्सॉन (16.6) और महिंद्रा एक्सयूवी700 (16.03) रैंक के साथ, ये सभी कारें 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ बाजार में मौजूद हैं.
4-स्टार रेटिंग कारें
वहीं, अगर 4 स्टार रेटिंग वाली कारों की बात करें तो, भारत में होंडा जैज, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा मराजो, महिंद्रा थार, टाटा टियागो, टाटा टिगोर, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर, होंडा सिटी 4th जेनरेशन, निसान मैगनाइट और रेनो ट्राइबर कार 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कारें हैं.
5 स्टार चाइल्ड सेफ्टी रैंकिंग वाली कारें
5 स्टार चाइल्ड सेफ्टी वाली कारों में केवल, Taigun और Kushaq का ही नाम आता है. इन दो कारों ने ही चाइल्ड सेफ्टी रैंकिंग में बेहतर स्कोर स्कोर हासिल किया है.
4 स्टार चाइल्ड सेफ्टी रैंकिंग वाली कारें
वहीं, चाइल्ड सेफ्टी रैंकिंग में 4 स्टार रैंकिंग प्राप्त करने वाली कारों में XUV700, Thar, Punch, City 4th Gen, XUV300 और Tigor EV कारें शामिल हैं.
सेफ्टी रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाली कारें
मारुति की एस-प्रेसो, आल्टो और ईको के अलावा महिंद्रा की स्कार्पियो और Kwid ऐसी कारें हैं, जिन्हें एडल्ट सेफ्टी रैंकिंग में सबसे कम स्कोर प्राप्त हुआ है. वहीं रेनॉल्ट क्विड, मारुति एस प्रेसो, NIOS और मारुति स्विफ्ट के अलावा किआ सेल्टोस, चाइल्ड सेफ्टी रैंकिंग में सबसे खराब स्कोर प्राप्त करने वाली कारों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- 250 kmph की टॉप स्पीड के साथ, जनवरी में लॉन्च होगी मर्सिडीज-AMG E53, इन लग्जरी कारों से होगा मुकाबला