Safest Cars in India: देश में सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं ये सुरक्षित कारें, देखें लिस्ट
टाटा की एसयूवी कार नेक्सन भी सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है. इस कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी स्कोर में 5 स्टार और 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है.
Top 5 safest cars in India: अगर आप एक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक अच्छी सेफ्टी रेटिंग वाली कार पर विचार करना चाहिए. जिससे कहीं भी आते जाते वक्त आप और आपका परिवार सुरक्षित यात्रा कर सके. हम आपको देश में मौजूद शानदार रेटिंग वाली कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आप इनमें से किसी विकल्प पर विचार कर सकते हैं.
स्कोडा कुशॉक
देश में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों में स्कोडा कुशॉक 5 रेटिंग के साथ पहले नंबर है. ग्लोबल NCAP रिपोर्ट में, इस कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है. ये कार 11.55 लाख रुपये से 19 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है.
फॉक्सवैगन टाइगन
फॉक्सवैगन की टाइगन कार की कीमत और सुरक्षा रेटिंग स्कोडा कुशॉक के बराबर खड़ी है. ग्लोबल NCAP रिपोर्ट में, इस कार को भी एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये कार भी 11.55 लाख रुपये से लगभग 19 लाख रुपये के तक की रेंज में उपलब्ध है.
टाटा पंच
टाटा मोटर्स की एसयूवी कार पंच भी सुरक्षित कारों की लिस्ट में शुमार है. ग्लोबल NCAP टेस्ट में, इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में क्रमशः 5 स्टार और 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है. इस कार की कीमत 5.82 लाख रुपये से 9.48 लाख रुपये तक है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा की सुरक्षित कारों की लिस्ट में एक्सयूवी300 कार भी शामिल है. इस कार ने ग्लोबल NCAP टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में 5 स्टार और 4 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. इस कार की कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 12.38 लाख रुपये तक है.
टाटा अल्ट्रोज
सुरक्षित कारों की लिस्ट में टाटा की दूसरी कार, टाटा अल्ट्रोज भी शामिल है. ग्लोबल NCAP टेस्ट में, इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में 5 स्टार और 3 स्टार रेटिंग हांसिल की है. इस कार की कीमत 6.20 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है.
टाटा नेक्सन
टाटा की एसयूवी कार नेक्सन भी सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है. इस कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी स्कोर में 5 स्टार और 3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. इस कार की कीमत 7.54 लाख रुपये से 13.80 लाख रुपये तक है.