Safest Cars: सफर के दौरान सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. इसलिए कार खरीदते समय अक्सर ग्राहक कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में पूछते हैं. अगर इस फेस्टिव सीजन आप भी अपने घर नई कार लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस समय सबसे सुरक्षित कारें कौनसी हैं, जिन्हें टेस्ट में अच्छे रेटिंग्स प्वाइंट्स मिले हैं. आइए जानते हैं वे कौनसी कारें हैं जिनमें आप बिना टेंशन के आराम से सफर कर सकते हैं.
Tata Punch
Tata Motors की ये खास माइक्रो एसयूवी Punch सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर है. इसने Global NCAP Crash Test में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. टाटा पंच को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में सबसे ज्यादा 49 प्वाइंट्स में से 40.89 प्वाइंट्स मिले हैं. टेस्ट के दौरान पंच में ड्राइवर और पैसेंजर्स के सिर, गर्दन, घुटने और छाती की अच्छी तरह से सुरक्षा होती देखी गई है.
Mahindra XUV300
Global NCAP Crash Test में Mahindra XUV300 ने अच्छा परफॉर्म किया. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर 17 में से 16.42 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर संभावित 49 पॉइंट्स में से 37.44 पॉइंट्स हासिल किए थे. Mahindra की इस कार ने एडल्ट्स के लिए अच्छे रेटिंग्स प्वाइंट्स हासिल किए हैं. इसमें कार में बैठे लोगों की सिर गर्दन, घुटने और चेस्ट की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है.
Tata Nexon
सुरक्षा के लिहाज से टाटा नेक्सॉन काफी बेहतर है. देश में बनी ये पहली कार है जिसे Global NCAP Crash Test में 5 स्टार रेटिंग्स मिली. इस एसयूवी को एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.06 प्वाइंट मिले. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली. साथ ही इस कार को बच्चों के लिए 49 में से 25 प्वाइंट मिले.
ये भी पढ़ें
Renault Kiger CVT Review: जानें, इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में क्या है खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI