Safest Cars of India: ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Safest Cars: अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, हम आपको बताने वाले हैं देश की सबसे सुरक्षित कारों शामिल कुछ कारों के बारे में जिनमे से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
Top 5 Safest Cars: भारत में इस समय कारों की बहुत अधिक डिमांड है. नई कार खरीदने वाले ग्राहक किसी भी कार में सबसे पहले उसकी कीमत और सुरक्षा सिस्टम को ध्यान में रखते हैं. इसलिए आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कई सेफ्टी फीचर्स के साथ देश की सबसे सुरक्षित कारें मानी जाती हैं.
टाटा पंच
टाटा की मिनी एसयूवी कार पंच को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इसे क्रैश टेस्टिंग में 16.45 अंक (5-स्टार) मिले हैं. जिसमें चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 40.89 अंक पंच को मिले हैं. साइड इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट में भी यह कार सफल रही थी. इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो हेडलैंप और वाइपर और फिसलन रोकने के लिए लो-ट्रैक्शन मोड भी मिलता है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा की इस सब-4 मीटर SUV को एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 5-स्टार रेटिंग के साथ 16.42 अंक और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार के साथ 37.44 अंक मिले हैं. यह कार GNCAP के साइड इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास हुई है. इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
टाटा अल्ट्रोज़
फिलहाल यह भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है. इसे भी GNCAP से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है. इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.13 अंक मिले हैं. हालांकि इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 29 अंक (3 स्टार) मिले हैं. लेकिन यह कार साइड इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट को भी पास कर चुकी है. इसमें दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, एक रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट और रियर फॉग लैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
टाटा नेक्सन
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.06 अंक (5-स्टार) मिले हैं. जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 25 अंक मिले हैं. यह कार GNCAP के साइड-इंपैक्ट टेस्ट को भी पास कर चुकी है. इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
इस 3 रो एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.03 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 41.66 अंक मिले हैं. इस एसयूवी का बॉडी शेल और फुटवेल एरिया भी स्टेबल और आगे के भार को झेलने में सक्षम पाया गया है. इस कार में 7 एयरबैग, ADAS, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं.