Safe Cars of India: इस समय देश के ऑटोमोबाइल बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. जिस कारण कारों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. लेकिन कार खरीदते समय सिर्फ उसके लुक्स पर ही ध्यान देना जरूरी नहीं है, बल्कि कार में सुरक्षा फीचर्स का भी होना बहुत आवश्यक है. क्योंकि किसी भी दुर्घटना के समय ये ही आपकी जान बचाने में सहायता करते हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदने वाले हैं तो सबसे पहले कार के सुरक्षा फीचर्स और क्रैश टेस्ट रेटिंग्स को जरूर चेक करें और कार लेने में हड़बड़ी बिल्कुल भी न करें. आज हम आपको बताने भारत की कुछ ऐसी कारों के बारे में, जो काफी सुरक्षित मानी जाती हैं.
टाटा पंच
टाटा की यह मिनी एसयूवी बाजार में काफी सस्ती कीमत पर आती है, लेकिन सुरक्षा के मामले में यह बहुत आगे है. इस कार को सुरक्षा के मामले में GNCAP से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है. इस लिए यह बहुत सेफ कार है.
टाटा नेक्सॉन
अपने सुरक्षा फीचर्स के कारण ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. यह एक सुरक्षित फैमिली कार है, जिसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. यह सुरक्षा फीचर्स दुर्घटना के समय आपकी जान बचा सकते हैं. इस कार की ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. इसलिए यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 300
महिंद्रा की इस एसयूवी कार की देश में खूब बिक्री होती है, जिसका एक कारण इसका बेहद सुरक्षित होना है. इस कार को भी ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है. साथ ही यह कार काफी स्टाइलिश और ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है.
टाटा अल्ट्रोज
टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक कार को बेहद सुरक्षित माना जाता है. इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली हुई है, जिसका मतलब है कि इस कार में आपकी जान की सुरक्षा की संभावना बहुत अधिक है. यह कार आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है.
मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा एसयूवी भी बहुत सुरक्षित कार है. इस कार को ग्लोबल एनकैप से 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. हालांकि, देश में अब इस कार का नया वर्जन ब्रेजा आ चुका है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI