अक्सर हम कार खरीदते समय कीमत, फीचर्स, लुक और माइलेज पर ध्यान देते हैं लेकिन कार के सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स पर बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कार में सेफ्टी फीचर्स सबसे जरूरी हैं अगर आप कहीं जा रहे हैं तो आप और आपकी फैमिली पूरी तरह से सुरक्षित रहे. अगर आप नई कार खरीद रहे हैं तो आपको कार के सेफ्टी फीचर्स जैसे- एयरबैग, कार का एक्सीडेंट या कोई क्रैश होने पर सेफ्टी फीचर्स, आप कार में कितने सुरक्षित हैं ये जरूर जान लेना चाहिए. आज हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बता रहे हैं जो सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा सेफ हैं.
1-Mahindra XUV 300- ग्लोबल NCAP की रेटिंग में देश की कार कंपनी महिंद्रा की XUV 300 को सबसे अच्छी रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है. NCAP टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.42 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 नंबर मिले हैं. ग्लोबल NCAP की रेटिंग के मुताबिक XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है. ग्लोबल NCAP की तरफ से इसे फर्स्ट एवर चॉइस अवार्ड मिल चुका है.
2-Tata Altroz- दूसरे नंबर पर देश की एक और बड़ी कार कंपनी टाटा की हैचबैक कार एल्ट्रोज़ को भी ग्लोबल NCAP की ओर से अच्छी रेटिंग मिली है. एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार मिले हैं और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिये 3 स्टार की रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.13 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन की टेस्टिंग के दौरान इसे 49 में से 29 अंक मिले.
3- Tata Nexon- तीसरे नंबर पर भी टाटा की ही एक और कार को ग्लोबल NCAP की रेटिंग में अच्छे नंबर मिले. टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली. इस कार को टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.06 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 25 नंबर मिले.
4- Mahindra Marazzo- चौथे नंबर पर महिंद्रा की एमयूवी कार मराज़ो को भी ग्लोबल NCAP ने अच्छी रेटिंग दी है. ग्लोबल NCAP ने इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 2 स्टार दिये हैं. टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इस कार को 17 में से 12.85 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 22.22 नंबर मिले हैं.
5- Vitara Brezza- पांचवे नंबर पर इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को ग्लोबल NCAP ने 4 स्टार रेटिंग दी है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार की रेटिंग मिली है और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 2 स्टार की रेटिंग मिली है. वहीं मारुति की एमयूवी अर्टिगा को 3 स्टार रेटिंग मिली है. अर्टिगा को एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों केटेगरी में 3-3 स्टार की रेटिंग मिली है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI