Safest SUVs in India: ये हैं देश की 5 सबसे सेफ कारें, ADAS की सिक्योरिटी के साथ कीमत भी कम
Safest SUVs in India: अगर आप एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको देश की 5 सबसे सेफ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
Top 5 Safest SUVs of India: इंडियन मार्केट में इस समय ऐसी कई कारें मौजूद हैं, जोकि सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं. लोग लुक और स्टाइल के अलावा सुरक्षा फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसलिए अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको देश की 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Kia Seltos
पहली कार का नाम किआ सेल्टॉस है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख 89 हजार रुपये है. किआ सेल्टॉस में आपको लेवल 2 ADAS का सपोर्ट दिया गया है. सेल्टॉस में ड्यूल पैन पैनोरमिक सनरूफ और 8 इंच स्मार्ट हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Venue
दूसरी कार Hyundai Venue है, जिसमें सिर्फ 1 ADAS दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से अच्छी मानी जाने वाली इस कार में 20.32 सेमी HD इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग और कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. यह एक स्मार्ट एसयूवी है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी शानदार हो जाता है . वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 94 हजार रुपये से शुरू है.
MG Astor
तीसरी कार एमजी एस्टर है, जोकि भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एसयूवी है. एस्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. एमजी एस्टर में 14 ऑटोनॉमस लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलते हैं. एडास फीचर्स से ड्राइविंग और ज्यादा स्मार्ट और सेफ बन जाती है. एस्टर एसयूवी में i-SMART 2.0 के साथ 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Creta
चौथी कार Hyundai Creta है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है. इसमें 10.25 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. क्रेटा Hyundai Smart Sense Level-2 ADAS के साथ आती है. इससे सेफ्टी और भी बढ़ जाती है. इसमें 6 एयरबैग्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
Honda Elevate
पांचवी कार होंडा एलिवेट है, जोकि एक मिड-साइज एसयूवी है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें ADAS टेक्नोलॉजी और होंडा सेंसिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके टॉप स्पेक ट्रिम में ADAS सिस्टम मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
क्लासिक के अपग्रेड वर्जन से लेकर नई बुलेट तक, जल्द एंट्री लेने जा रही हैं Royal Enfield की नई बाइक्स