Safety Rating Sticker: इंडियन एजेंसी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) ने देश के अंदर बिक रही कारों के लिए सेफ्टी रेटिंग स्टीकर लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत स्टीकर की मदद से गाड़ी के ग्राहक कार से जुड़ी सभी सेफ्टी डिटेल आसानी से जान पाएंगे.


जैसे ही कार के क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी तो स्टीकर को उसके बेचे जाने वाले मॉडल पर लगाया जाएगा. इसके साथ ही इस स्टीकर पर एक QR कोड मिलेगा, जिसे स्कैन करके ग्राहक को उसकी सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी. 


इन कारों की चल रही टेस्टिंग


भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत देश की कई कारों की टेस्टिंग चल रही है. इस लिस्ट में कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं, जिनमें टाटा सफारी, हैरियर, नेक्सन ईवी और पंच ईवी शामिल हैं. अब बात करते हैं कि किस हिसाब से सेफ्टी रेटिंग तय की गई है. अगर इन मॉडल्स की ही बात करें तो इनमें एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सेफ्टी के हिसाब से ही 5 स्टार रेटिंग दी गई है.


QR कोड स्कैन कर देख पाएंगे डिटेल 


जब किसी कार का क्रैश टेस्ट पूरा होगा, तब उसकी जानकारी को एक QR कोड में तब्दील कर दिया जाएगा. ग्राहक कार लेते समय उस QR कोड को स्कैन करके इस डिटेल को देख पाएंगे. इन स्टीकर में मैन्यूफैक्चरर का नाम, व्हीकल या मॉडल का नाम, क्रैश टेस्ट की तारीख और एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए सेफ्टी स्टार रेटिंग शामिल होगी. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कार बेचने वाली कंपनीज के सभी मॉडल का NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट किया जाता है. टेस्ट के दौरान गाड़ी को तय स्पीड पर किसी ऑब्जेक्ट के साथ टकराते हैं, जिसमें कार के डमी का इस्तेमाल किया जाता है. 


यह भी पढ़ें:-


Traffic Rules Violation: ट्रैफिक पुलिस दे रही 50 हजार रुपये जीतने का मौका, करना होगा केवल ये काम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI