सर्दी में कार चलाते वक्त कोहरा काफी परेशानी देता है. कई बार जो लोग नई –नई ड्राइविंग सीखते हैं उनको तो समझ ही नहीं आता कि घने कोहरे में गाड़ी कैसे चलाये. आज हम आपको बतायेंगे कुछ काम की टिप्स जिनकी मदद से आप फॉग में भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.


1-कार को थोड़ी देर ऑन रखें


सर्दी में सबसे जरूरी है अपनी कार को कुछ दे के लिये स्टार्ट करके छोड़ दें.  खासकर डीज़ल की कार को चलाने से पहले उसका इंजन थोड़ा गर्म करना चाहिये. ये सर्दी में कार के लिये बेसिक रूल है ताकि इंजन पर ज्यादा प्रेशर ना रहे और आपकी कार सही से हीट अप हो जाये


2-कार की बैटरी सही हो


सर्दी के मौसम में अगर कार को सही रखना है तो उसकी बैटरी को फिट रखें. कार की बैटरी हमेशा चार्ज रहनी चाहिये. जो लोग कार को कई दिन तक नहीं चलाते वो 3-4 दिन में अपनी कार को थोड़ा थोड़ा चलाते रहें. ऐसा करने से कार की बैटरी चार्ज रहती है


3-डीफॉगर यूज करें


अगर बाहर फॉग ज्यादा है और आपकी कार में डीफॉगर का फीचर है तो उसे जरूर यूज करें. वैसे नई कारों में ये फीचर होता है. कई बार रियर ग्लास पर काफी मॉइश्चर आ जाता है ऐसे में डीफॉगर से वो साफ हो जाता है


4-इमरजेंसी इंडिकेटर की जगह हेडलाइट


कई लोग सर्दी में फॉग होने पर इमरजेंसी इंडीकेटर यूज करते हैं ताकि ब्लिंक लाइट फॉग में दिखे और आप किसी एक्सीडेंट से बचे रहें. लेकिन हर वक्त इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचें और हेडलाइट यूज करें, क्योंकि टर्न लेते वक्त आपने अगर इंडिकेटर ऑन नहीं किया तो कार का एक्सीडेंट हो सकता है.


5-वाइपर हों एकदम सही


अगर कार के वाइपर घिस गये हैं या उनकी रबड़ खराब हो रही है तो उसे बदलवा लें. सर्दी में विंडशील्ड पर फॉग जमा हो जाता है या ओस रहती है तो क्लीन करने के लिये सही वाइपर का होना जरूरी है.


6-फॉग लैंप को फिट रखें


सर्दी में जब फॉग रहता है तो आपके फॉग लैंप का फिट होना जरूरी है. सर्दी शुरु होने से पहले ही फॉग लाइट सही करा. क्योंकि फॉग लाइट ऑन करने से आपको फॉग में ड्राइविंग करने में आसानी रहेगी


7-एंटी फॉगिंग एलिमेंट यूज करें


सर्दी के दिनों में कार के अंदर भी फॉग आ जाता है ऐसे में इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे यूज कर सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में भी सिलिका जेल जैसे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनसे कार के अंदर की फॉग दूर हो सकती है.


8-एसी का इस्तेमाल


फॉग की वजह से विंडशील्ड पर पानी सा जमा हो जाता है. ऐसे में यदि कार के बाहर का टेम्प्रेचर कम है तो आप एसी ऑन करके भी वो विंडशील्ड पर जमा पानी हटा सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI