(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bajaj, Toyota और MG Motors की बिक्री अगस्त में इतनी बढ़ी, Escorts की सेल में आई गिरावट
अगस्त के महीने में बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स की सेल में इजाफा देखने को मिला है. फेस्टिव सीजन से पहले ये इन कंपनियों के लिए अच्छे संकेत हैं. ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट देखने आई है.
पिछला महीना यानि अगस्त ऑटो इंडस्ट्री के लिए बढ़िया रहा. इसमें बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स की बिक्री में इजाफा हुआ है. हालांकि एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर की सेल 21.7 फीसदी तक घटी है. बजाज ऑटो ने बताया कि अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,73,270 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 3,56,199 यूनिट्स की सेल की थी.
Bajaj Auto की बिक्री बढ़ी
बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की कमी हुई और यह 1,72,595 यूनिट रही. कंपनी के मुताबिक उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 3,38,310 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,21,058 यूनिट थी.
Toyota की बिक्री में हुआ इजाफा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बताया कि अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त में उसकी घरेलू थोक बिक्री में दो गुना से अधिक इजाफा हुआ और यह 12,772 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल 2020 में इसी महीने में 5,555 यूनिट्स की सेल की थी. टीकेएम के ज्वाइंट जनरल मैनेजर (सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) वी विसेलिन सिगामनी ने एक बयान में कहा कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर का अपने सेगमेंट में वर्चस्व जारी है और दोनों मॉडल्स की मार्केट में अच्छी डिमांड है. इसके अलावा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के लिए भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है.
MG Motors की भी सेल बढ़ी
वहीं इनके अलावा MG एमजी मोटर ने बताया कि उसकी रिटेल सेल अगस्त में 51 फीसदी इजाफा हुआ है. कंपनी ने इस महीने 4,315 यूनिट्स की सेल की है. कंपनी ने अगस्त 2020 में 2,851 यूनिट्स बेची थीं. आने वाले समय में कंपनी को इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Escorts की सेल घटी
कृषि मशीनरी और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने कहा कि अगस्त में ट्रैक्टर की बिक्री में 21.7 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस दौरान वह 5,693 यूनिट की बिक्री कर सकी. एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 7,268 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने कहा कि उसे फेस्टिव सीजन के दौरान सेल बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Kia Seltos X Line भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ शानदार है लुक
Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai Casper SUV, जानिए लॉन्चिंग समेत ये डिटेल्स