Tata, Honda, Mahindra और Hyundai की अगस्त में हुई बंपर सेल, जानें किसने कितनी गाड़ियां बेचीं
फेस्टिव सीजन से पहले कई बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है, हालांकि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी और सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में गिरावट आई है.
![Tata, Honda, Mahindra और Hyundai की अगस्त में हुई बंपर सेल, जानें किसने कितनी गाड़ियां बेचीं Sales of Tata, Honda, Mahindra and Hyundai increased in August 2021, Maruti Suzuki sales decreased Tata, Honda, Mahindra और Hyundai की अगस्त में हुई बंपर सेल, जानें किसने कितनी गाड़ियां बेचीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/d6eed56d8c040141d2dd9fad02f8b93f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में अगस्त में बढ़ोतरी हुई है. फेस्टिव सीजन से पहले Tata, Honda, Mahindra, Toyota और Hynudai की बिक्री में इजाफा हुआ है है, हालांकि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेल अगस्त में घटती नजर आई. मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त मे छह फीसदी घटकर 1,10,080 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,16,704 यूनिट थी. कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स की कमी की वजह से माह के दौरान उसकी बिक्री प्रभावित हुई.
Hyundai और Mahindra की सेल इतनी बढ़ी
वहीं दूसरी तरफ हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री दो फीसदी बढ़कर 46,866 यूनिट पर पहुंच गई, जो अगस्त 2020 में 45,809 यूनिट थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 15,973 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,651 यूनिट थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि थार, एक्सयूवी 300, हाल में पेश बोलेरो नियो और बोलेरो पिक-अप सीरीज ने माह के दौरान अच्छा बुकिंग आंकड़ा हासिल किया. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति वाहन उद्योग के लिए वैश्विक मुद्दा है.
Tata और Kia की सेल में हुआ इतना इजाफा
टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 28,018 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,583 यूनिट थी. इसी तरह किआ इंडिया की बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 10,845 से 16,750 यूनिट पर पहुंच गई. इनके अलावा होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 7,509 यूनिट थी.
Skoda और Nissan ने भी की जमकर बिक्री
इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री करीब चार गुना होकर 3,829 यूनिट रही. पिछले साल समान महीने में कंपनी कंपनी की बिक्री 1,003 यूनिट रही थी. निसान मोटर इंडिया के दो ब्रांड निसान और डैटसन की होलसेल सेल चार गुना होकर 3,209 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 810 यूनिट रही थी. निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ग्राहकों की धारणा सकारात्मक हुई है और बुकिंग बढ़ रही है. चुनौती आपूर्ति पक्ष की है. सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में समस्या से वाहनों की उपलब्धता प्रभावित हो रही है.
Hero Motocorp की सेल घटी
इस बीच देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री अगस्त में 22 प्रतिशत घटकर 4,53,879 यूनिट रह गई. अगस्त, 2020 में कंपनी ने 5,84,456 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 4,31,137 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,68,674 यूनिट थी.
ये भी पढ़ें
Hyundai i20 N Line स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत
आपको अपनी पंसदीदा कार की डिलीवरी मिलने में हो सकती है देरी, जानें क्या है कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)