September Bike Sales Report: इस त्यौहारी सीजन में लोगों ने दोपहिया वाहन की जम कर खरीददारी की है. सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट इसी तरफ इशारा कर रही है. ज्यादा बिक्री होने वाली मोटरसाइकिल में बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, रॉयल एनफील्ड और होंडा यूनिकॉर्न जैसी बाइक ने बाजी मारी है. आइये आपको बताते किस बाइक की बिक्री ज्यादा हुई है.


बजाज पल्सर 125


देश में युवाओं के बीच इस बाइक का क्रेज लगातार बना हुआ है. कंपनी पिछले महीने सितंबर 2022 में बजाज पल्सर बाइक की 57,892 यूनिट्स सेल करने में सफल रही और सबसे ज्यादा बाइक बेचकर पहले नंबर पर खुद को काबिज किये हुए है. ये बाइक शुरुआत से ही अपने स्पोर्टी और दमदार लुक के कारण अपना जलवा कायम रखे हुए है.


अपाचे आरटीआर


बजाज पल्सर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली टीवीएस की अपाचे आरटीआर है. सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकलों में TVS Apache RTR 160 2V, RTR 140 4V और RTR 180 बाइक शामिल हैं. सितंबर महीने में कंपनी इस बाइक की 42,954 यूनिट्स को सेल करने में सफल रही.


होंडा यूनिकॉर्न


घरेलू बाजार में होंडा मोटरसाइकिल लोगों के दिलो पर वर्षों से राज करती आ रही है. ये बाइक सितंबर की सेल्स रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है. अगस्त 2022 में कंपनी ने होंडा यूनिकॉर्न बाइक के 25,051 यूनिट्स की बिक्री की थी, तो वहीं सितंबर 2022 में इस बाइक की बिक्री बढ़कर 36,161 यूनिट्स पर पहुंच गई.


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350


ये बाइक भारत की ऐसी बाइक है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. सितंबर महीने में इस बाइक की ब्रिकी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है. सितंबर 2022 में कंपनी ने रॉयल एनफील्ड कुल 27,571 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.


नोट- भारत में सबसे ज्यादा मीडियम रेंज के दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है. इनकी कीमत, अलग कपैसिटी, इंजन के आधार पर अलग-अलग होती है. साथ ही डीलरशिप और स्टेट के आधार पर भी कीमत में अंतर हो सकता है. यहा पर हमने केवल मोटरसाइकिलों के बिक्री के आंकड़े दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Traffic Rules: इस राज्य में बदल गए ट्रैफिक नियम, जान लीजिये क्या हुआ है बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI