Two Wheelers Sales Report: नवंबर में इन कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी हुई जमकर बिक्री
पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट के टू व्हीलर्स को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. नवंबर 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा 16306 यूनिट्स की सेल की है.
![Two Wheelers Sales Report: नवंबर में इन कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी हुई जमकर बिक्री Sales Report See the two wheeler sales report of November 2022 Hero Motocorp still hold the first position Two Wheelers Sales Report: नवंबर में इन कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी हुई जमकर बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/65d965c319e99591b54db3ec9884a2f91670646881014456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bike Sales Report November 2022: साल 2022 के नवंबर महीने के लिए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने टू व्हीलर्स के सेल की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने लोगों ने दोपहिया वाहनों की जमकर खरीदारी की है.
कुल कितनी हुई बिक्री?
फाडा से मिली डिटेल्स के अनुसार नवंबर 2022 दोपहिया वाहनों की कुल 18 लाख 47 हजार 708 यूनिट्स की सेल हुई है. यह आंकड़ा अक्तूबर महीने में त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी कुल 15 लाख 77 हजार 294 यूनिट्स का था. साल दर साल के आधार पर बात करें तो 2021 में इसी महीने के दौरान कुल 14 लाख 94 हजार 797 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
हीरो मोटोकॉर्प रही नंबर वन
आंकड़ों के अनुसार पिछ्ले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 636064 यूनिट्स की सबसे अधिक बिक्री के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. इसके बाद होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर पिछले महीने 462163 यूनिट्स की सेल करके दुसरे स्थान पर रही है. तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर रही, जिसने इस दौरान कुल 270551 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की है.
बजाज रही चौथे स्थान पर
सबसे ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री करने के मामले में नवंबर 2022 में 210251 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज ऑटो चौथे नंबर पर काबिज हुई. वहीं सुजुकी मोटर साइकिल 72172 यूनिट्स की सेल के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि 69211 यूनिट्स की सेल के साथ रॉयल एनफील्ड को छठवां स्थान मिला.
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी हुई खूब बिक्री
पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट के टू व्हीलर्स को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. नवंबर 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा 16306 यूनिट्स की सेल की है. इसके बाद 9059 यूनिट्स के साथ ओकीनावा दूसरे, 9014 यूनिट्स की सेल के साथ हीरो इलेक्ट्रिक तीसरे, 7765 यूनिट्स की सेल के साथ एथर एनर्जी चौथे और 1783 यूनिट्स की सेल के साथ ओकाया पांचवें नंबर पर रही.
यह भी पढ़ें :- रेड लाइट जंप करने पर चालान कटा है या नहीं, ऐसे करें चेक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)