Nissan Patrol SUV:  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एसयूवी खरीदी है. उनके करीबी लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से लगातार कई  धमकियां मिलने के बाद बॉलीवुड मेगा-स्टार ने हाल ही में एक सफेद रंग की स्टाइलिश बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी खरीदी है. उन्हें कुछ ही महीनों पहले आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने का भी लाइसेंस प्राप्त हुआ है. 


इंपोर्ट की गई है यह कार


सलमान खान को पहले से ही वाई-प्लस सुरक्षा कवर मिला हुआ है. लेकिन फिर भी वह कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने एक निसान पेट्रोल एसयूवी को इंपोर्ट कराया है, क्योंकि इसकी बिक्री भारत में नहीं होती है. इसमें वह मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे. यह एसयूवी अधिक सुरक्षा और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ उनके पहले इस्तेमाल किए जा रहे टोयोटा लैंड क्रूजर से अधिक सुरक्षित होगी, लेकिन इस एसयूवी को एक निचले लेवल की सुरक्षा के लिए जाना जाता है.



बहुत सुरक्षित है ये एसयूवी


निसान पैट्रोल के इस स्पेशल एडिशन को खासतौर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. इसमें चारों तरफ बुलेटप्रूफ ग्लास होने के साथ ही डोर स्टॉपर्स के साथ हैवी ड्यूटी हिंज, दरवाजों के चारों ओर और फ्यूल टैंक पर सेफ्टी ओवरलैप, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट के साथ गाड़ी को अधिक सुरक्षा मिलती है. साथ ही इसमें बी7 लेवल के आर्मर भी उपलब्ध हैं, यानि यह आर्मर-पियर्सिंग राउंड और स्नाइपर राइफल्स के शॉट्स को भी रोकने में सक्षम है. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा,  हिल स्टार्ट, डिसेंट कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर-असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं.



कैसा है पावरट्रेन?


फिलहाल निसान पैट्रोल की भारत में बिक्री नहीं होती है. लेकिन इसके ग्लोबल मॉडल में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें एक 4.0-लीटर V6 इंजन जो 279PS की पॉवर और 394Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और एक 5.6-लीटर V8 इंजन, जो 406PS की पॉवर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  इन दोनों इंजनों को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. 



कैसे हैं फीचर्स?


इस एसयूवी में एक 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच की रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. साथ ही इसमें 13-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


कितनी है कीमत?


फिलहाल निसान पैट्रोल एसयूवी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जानकारी के मुताबिक इसके इंपोर्टेड मॉडल की कीमत करीब दो करोड़ रुपये के आसपास है.


यह भी पढ़ें :- 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये दो कारें, जानिए किसे खरीदना होगा बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI