इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी टेस्ला को चीन के बाजार नियामक (SAMR) ने अपनी 2,85,000 इलेक्ट्रिक कारों को बाजार से वापस मंगाने का निर्देश दिया है. इसकी जांच में कुछ कारों में क्रूज कंट्रोल सिस्टम में शिकायत आ रही थी जिसके बाद इसे ठीक करने के लिए कंपनी को बाजार से सभी गाड़ियों को वापस मंगाने के लिए कहा गया है. जांच में पता चला हैं कि इन कारों का क्रूज कंट्रोल अचानक एक्टिवेट हो सकता है, जिससे वाहन रफ्तार पकड़ सकता है. 


चीन के बाजार नियामक (SAMR) ने अपने नोटिस में कहा कि इन वाहनों में 2,11,256 सेडान और 38,599 वाई क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन शामिल हैं. इन सभी का उत्पादन चीन में ही हुआ है. इसके अलावा इनमें 35,665 Model 3 वाहन भी शामिल हैं जिनका आयात किया गया है. 


आज से शुरू हुई गाड़ियों को वापस बुलाने की प्रक्रिया 


SAMR के नोटिस के अनुसार, "जिन ग्राहकों की गाड़ियों में ये परेशानी होगी टेस्ला कंपनी उन सभी से संपर्क करेगी और उनकी गाड़ी के सॉफ़्टवेयर को बिना किसी चार्ज के अपग्रेड करेगी. हमारे पास मार्केट से इन गाड़ियों को वापिस बुलाने का प्लान जमा किया गया था और आज से इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है."


SAMR ने अपने नोटिस में कहा, "क्रूज कंट्रोल सिस्टम में इस खराबी से टेस्ला की कारों का क्रूज कंट्रोल फंक्शन गलती से भी एक्टीवेट हो सकता है. इस से गाड़ी की स्पीड अचानक बढ़ सकती है और इस से कार में बैठे लोगों की सुरक्षा का खतरा भी पड़ सकता है." 


टेस्ला के शेयर 8 प्रतिशत गिरे 


टेस्ला के लिए ये नया आदेश बहुत बड़ा झटका है. चीन में कंपनी को लगातार कठोर नियमों का सामना करना पड़ रहा है. इस खबर के बाहर आने के बाद शुक्रवार को टेस्ला के शेयर में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.


बता दें कि टेस्ला की कारों में क्रूज कंट्रोल फंक्शन आसपास के ट्रैफ़िक के अनुसार आपकी कार की स्पीड को बनाए रखता है. कंपनी की वेबसाइट कि अनुसार ये उसके ऑटो पायलट ड्राइविंग फंक्शन का अहम हिस्सा है. 


यह भी पढ़ें 


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो


Puducherry Cabinet: पुडुचेरी में कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, 41 साल बाद राज्य को मिलेगी महिला मंत्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI