Samsung Solid State Oxide Battery: सैमसंग ने पिछले दिनों सियोल में SNE Battery Day के दौरान दुनिया के सामने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए एक खास सॉलिड स्टेट ऑक्साइड बैटरी (Solid State Battery) को शोकेस किया. इस बैटरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार को 9 मिनट में चार्ज कर सकती है और सिंगल चार्ज में यह बैटरी इलेक्ट्रिक कार को 965 km की रेंज दे सकती है. 


इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. आपने भी ये गौर किया होगा कि लोग पेट्रोल और डीजल या सीएनजी के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यही वजह है कि कंपनियां भी ईवी सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं. अब इसी बीच सैमसंग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक खास बैटरी को शोकेस किया है. 


600 मील तक दे सकती है ड्राइविंग रेंज


सैमसंग की इस बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 600 मील (965 km) तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है और 9 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही बैटरी का लाइफस्पैन तकरीबन 20 साल का होगा. सैमसंग की इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 480kW से लेकर 600 kW तक के चार्जर की जरूरत होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैटरी टेक्नोलॉजी का यूज फ्यूचर में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में किया जा सकेगा. 


क्या होती है सॉलिड स्टेट बैटरी? 


आसान भाषा में कहें तो ये एक तरह की लिथियम ऑयन बैटरी जैसी होती है जिसमें कोई लिक्विड कंपोनेंट नहीं होता है. आज के इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम आयन बैटरियों में कैथोड और एनोड के बीच में एक तरल इलेक्ट्रोलाइट घोल का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं सॉलिड स्टेट बैटरियों की बात करें तो इसमें ठोस इलेक्ट्रोलाइट्स का यूज किया जाता है. 


यह भी पढ़ें:-


सनरूफ से बाहर निकालकर मारा स्टाइल तो तगड़े जुर्माने के साथ होगी जेल! यहां जान लें नियम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI