कोरोना महामारी की वजह से आजकल शहरों में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक काफी कम हो गया है. जरुरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में कई लोग अकेले कार की बजाय अपनी बाइक या स्कूटी से जाना पसंद करते हैं. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच ये बचत का अच्छा ऑप्शन है. स्कूटी से आप फ्यूल का काफी खर्चा कम कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप एक स्कूटी खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो हम आपको बेस्ट माइलेज वाले स्कूटर के बारे में बता रहे हैं. आप इनमें 60 किलोमीटर तक का माइलेज पा सकते है. आइये जानते हैं


होंडा एक्टिवा 6जी- देश में सबसे पॉपुलर स्कूटी में से एक है होंडा एक्टिवा. आपको अक्सर सड़कों पर होंडा एक्टिवा नज़र आ जाती होगी. कंपनी ने हाल ही में न्यू जेनरेशन मॉडल होंडा एक्टिवा 6जी को लॉन्च किया है. नई होंडा एक्टिवा 6जी के स्टाइल और लुक में कंपनी ने काफी बदलाव किया है. आपको नए मॉडल में  BS6 स्टैंडर्ड का 109cc वाला इंजन दिया गया है.  इनमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. बात करें इसकी कीमत की तो 64,464 रुपये से इसकी शुरूआत होती है. और 65,964 रुपये में आप इसका टॉप मॉडल खरीद सकते हैं. ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.


यामहा फैसिनो 125- यामहा की स्कूटी भी लोगों को काफी पसंद आती हैं. यामहा की फैसिनो 125 करीब 60 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस स्कूटी की कीमत 56 हजार से शुरु होकर 62 हजार तकहै. यामहा फैसिनो 125 में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है.


सुजुकी एक्सेस 125- सुज़ुकी को स्कूटी बनाने के लिए भी जाना जाता है. कंपनी का सुजुकी एक्सेस 125 आपके लिए अच्छा मॉडल है. इस स्कूटी में BS6 स्टैंडर्ड वाला सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. आपको इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. इस स्कूटी की कीमत 8,800 रुपये से 73,400 रुपये तक है. इस स्कूटी का माइलेज 55 किलोमीटर तक का है.


टीवीएस स्कूटी पेप प्लस- टीवीएस भी अपनी शानदार स्कूटी के लिए जानी जाती है. अगर आप टीवीएस की स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो स्कूटी पेप प्लस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस स्कूटी की कीमत 52,554 रुपये से शुरू होती है इसका टॉप मॉडल आप 53,754 रुपये में खरीद सकते है. बात करें इसके माइलेज की तो ये स्कूटी 55 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है. इस स्कूटी में BS6 87.8 cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन  दिया गया है. इसमें फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ऐसे में ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.


हीरो माइस्ट्रो एज 125- बाइक और स्कूटर के मामले में हीरो कंपनी का भी अच्छा नाम है. आप हीरो की माइस्ट्रो एज 125 स्कूटी खरीद सकते हैं. ये काफी अच्छा माइलेज देती है. इस  स्कूटी में BS6 स्टैंडर्ड वाला 125.6 cc 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड इंजन दिया गया है. इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है बात करें इसकी कीमत की तो 69,250 रुपये शुरु होकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 71,450 रुपये तक है.  आपको ये स्कूटी 51 किलोमीटर का माइलेज देती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI