ऑटो लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक Yono SBI के तहत कार खरीदारों को कम ब्याज दरों पर ऑटो लोन दे रहा है. लोन के अलावा कई और ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको एसबीआई की किसी ब्रांच में भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठ ही योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से ऑटो लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. कार लोन ऑफर के तहत आपको ना को तो कोई प्रोसेसिंग फीस देनी होगी और ना ही प्रीपेमेंट चार्ज के रूप में कोई भुगतान करना होगा.इस लोन ऑफर के तहत आप अपनी मनपसंद गाड़ी का 100 फीसद ऑन रोड फाइनेंस करा सकते हैं.


इस गाड़ी पर खास ऑफर
एसबीआई के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, बैंक किआ कैरेंस पर खास ऑफर दे रहा है. किआ क्रैरेंस के लिए एसबीआई ने 7.25 फीसदी की ब्याज दर का ऐलान किया है. इस एसयूवी पर बैंक आपको 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंसिंग के साथ जीरो प्रोसिंग फीस ऑफर कर रहा है.


अप्लाई का तरीका
ऑटो लोन के लिए YONO SBI ऐप पर विजिट करना होगा. योनो एसबीआई ऐप पर शॉप एंड ऑर्डर में जाकर ऑटोमोबाइल पर क्लिक करें फिर कार लोन के लिए अप्लाई करें. किआ क्रैरेंज के अलावा एसबीआई ने महिंद्रा की एसयूवी पर भी शानदार ऑफर देने की बात कही है. यहां पर आपको 100 परसेंट रोड फाइनेंस और जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा दी जा रही है. आप 7.25 परसेंट की ब्याज दर पर किसी भी कार पर लोन ले सकते हैं.


एसबीआई के कार लोन के बारे में ज्यादा जानकारी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से ली जा सकती है. या फिर आप 1800-11-2211 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आप 7208933142 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देकर या फिर 7208933145 नंबर पर CAR लिखकर एसएमएस करके भी जानकारी जुटा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI