हैरतअंगेजः हवाई जहाज की तरह उड़ने वाली कार का स्लोवाकिया में हुआ सफल परीक्षण, जानें कार की खूबियां
इस कार-प्लेन में 140HP का प्रभावी पावर आउटपुट है. एयरकार की एस्टीमेटेड ट्रैवल रेंज 1,000 किमी और उड़ान की खपत 18 लीटर / घंटा है.
स्लोवाकिया में मात्र तीन मिनट में रोड से आसमान में उड़ जाने वाली कार का टेस्ट किया गया. डेवलपर्स ने इसे सफल टेस्ट बताया है. 1,500 फीच ऊंची उड़ान भरने वाली इस फ्लाइंग कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कार को अगले साल मार्केट में उतारा जाएगा.
कमर्शियल टैक्सी सर्विस के लिए है सुटेबल इसे एयर कार का नाम दिया गया है, यह एक उड़ने वाली कार की लेटेस्ट जनेरेशन है जिसे स्लोवाकिया की कंपनी क्लेनविजन द्वारा डेवेलप किया गया है. वीडियो में टेस्टिंग के दौरान कार विमान में बदलती नजर आ रही है. डेवलपर्स के मुताबिक कार सेल्फ ड्राइव जर्नी और कमर्शियल टैक्सी सर्विस के लिए सुटेबल है.
उठा सकती है 200 किलो का अतिरिक्त भार आधिकारिक तौर पर जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "प्रोफेसर स्टीफन क्लेन द्वारा डिज़ाइन की गई 5th जनेरेशन की फ्लाइंग कार ने इस हफ्ते स्लोवाकिया के पिएस्टनी हवाई अड्डे पर दो उड़ानें कंप्लीट की गईं. मॉडल ने दो टेकऑफ और लैंडिंग समेत दो पूर्ण हवाई अड्डे के पैटर्न को अचीव किया." बयान में कहा गया है कि दो सीट वाले मॉडल का वजन 1,100 किलोग्राम है और यह प्रति उड़ान 200 किलोग्राम का अतिरिक्त भार उठा सकती है.
1,000 किमी की है रेंज बयान में कहा गया कि बीएमडब्ल्यू 1.6l इंजन द्वारा संचालित इस कार-प्लेन में 140HP का प्रभावी पावर आउटपुट है. एयरकार की एस्टीमेटेड ट्रैवल रेंज 1,000 किमी और उड़ान की खपत 18 लीटर / घंटा है.
ये भी पढ़ें
कार और बाइक के इन फीचर्स से अचानक ब्रेक लगाने पर नहीं बिगड़ता बैलेंस, जानें ये कैसे करते हैं काम नवरात्रों में हुई मारुति की दीवाली, कंपनी ने बेची 96,700 कारें