TVS NTORQ 125 Vs Aprilia SR 125: देश में दो पहिया स्कूटर्स की बहुत अधिक डिमांड है. ये चलाने में आसान होने के साथ काफी स्टाइलिश होते हैं. आज हम आपको बाजार में मौजूद दो ऐसे ही स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो 125cc के सेगमेंट में बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. ये स्कूटर हैं TVS NTORQ 125 और Aprilia SR 125. हम आज आपको इन दोनों स्कूटर का फुल कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
टीवीएस एनटॉर्क 125
टीवीएस एनटॉर्क 125 देश में बहुत लोकप्रिय है, जिसके 5 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,956 रुपये से लेकर 99,961 रुपये के बीच है. इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 95 kmph है.
अप्रिलिया एसआर 125
अप्रिलिया एसआर 125 एक प्रीमियम सेगमेंट का स्कूटर है, जो बाजार में सिर्फ एक ही वैरिएंट में मौजूद है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,21,475 रुपये है, और यह दिल्ली में ऑन रोड 1,38,324 रुपये का पड़ता है. इस स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 90 kmph है.
इंजन और माइलेज कंपेरिजन
टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर में एक 124.8cc के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का मैक्सिमम आउटपुट जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर में 57 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है.
अप्रिलिया एसआर 125 स्कूटर में एक 124.45 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9.92 PS की मैक्सिमम पावर और 9.7 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी इस स्कूटर में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है, जो कि ARAI प्रमाणित है.
ब्रेकिंग सिस्टम कंपेरिजन
TVS के NTORQ 125 स्कूटर के अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पिछ्ले पहिए पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलता है.
अप्रिलिया एसआर 125 स्कूटर में अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है.
यह भी पढ़ें :- इस साल मार्च तक बाजार में आ सकती है सिट्रोएन ई सी3, जारी हुआ टीजर इमेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI