(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Scooter Maintenance Tips: ऐसे रखें अपने स्कूटर का खयाल, मस्त रहेगी चाल ... पिकअप मिलेगा कमाल!
अपने स्कूटर को हमेशा साफ सुथरा रखें, ताकि ये धुल मिटटी से मुक्त रहे. इसके लिए आप हल्का डिटर्जेंट, स्पंज और पानी के साथ धो सकते हैं.
स्कूटर खरीदकर केवल उसे यूज करना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसे एक अच्छे मालिक भी जरुरत होती है जो रेगुलर मेंटेनेंस के जरिये. उसका अच्छे से खयाल रखे. ताकि स्कूटर भी बेहतर और सेफ राइडिंग दे सके. इसके लिए आगे हम कुछ टिप्स और सुझाव देने जा रहे हैं. जो आपके काम आ सकते हैं.
ऑयल लेवल चेक करें
स्कूटर में कई तरह के ऑयल की जरुरत पड़ती है, जिसमें इंजन ऑयल ब्रेक ऑयल और कुछ बाइक में कूलेंट की भी जरुरत होती है. जिसका आपको ध्यान रखना है और समय समय पर इसे चेक करते रहना है. ताकि कम होते ही इसे टॉपअप किया जा सके.
टायर प्रेशर का रखें ध्यान
टायर्स में सही हवा का होना दोनों के लिए ही जरुरी है. सेफ्टी के लिए भी और परफॉरमेंस के लिए भी. इसलिए स्कूटर के टायर्स में हवा का पूरा ध्यान रखें और समय समय पर इसे चेक जरूर करें, साथ ही मैन्युफैक्चरर के द्वारा रेकमेंड मानक के मुताबिक ही हवा डलवाएं.
बैटरी केयर टिप्स
स्कूटर की बैटरी का रेगुलर चेकअप करते रहें, कि इसका वायर आदि लूज तो नहीं. साथ ही इसके टर्मिनल भी साफ रहें, जिससे ये सुचारु रूप से काम करते रहें.
एयरफिल्टर को समय से साफ करें
स्कूटर से बेहतर परफॉर्मन्स के लिए एयर फिल्टर का साफ होना बहुत जरुरी है. वहीं जरुरत पड़ने पर इसे चेंज भी करते रहें, क्योंकि बंद एयर फ़िल्टर स्कूटर के माइलेज और पावर पर नेगिटिव असर डालता है.
स्कूटर को हमेशा साफ सुथरा रखें
अपने स्कूटर को हमेशा साफ सुथरा रखें, ताकि ये धुल मिटटी से मुक्त रहे. इसके लिए आप हल्का डिटर्जेंट, स्पंज और पानी के साथ धो सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रहे. उन जगहों को भी साफ करें, जो अक्सर धुलाई में छूट जाती हैं.
यह ही पढ़ें- Windshield Defog Tips: कार के शीशों पर होने वाले फॉग से परेशान, तो ये टिप्स करेंगे काम आसान!