Scooters of 2022: इस साल लॉन्च हुए ये बेहद शानदार स्कूटर्स, इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल मॉडल भी हैं शामिल
अगर आप एक बढ़िया स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसी साल लॉन्च हुए कुछ बेहतरीन मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
Best Scooters in 2022: साल 2022 में लोगों ने दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में स्कूटर्स को खूब पसंद किया. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी काफी लोकप्रिय हुए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल लॉन्च हुए कुछ ऐसे स्कूटर्स के बारे में जिन्होंने मार्केट में खूब सुर्खियां बटोरी.
वीडा वी 1 प्रो
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सब ब्रांड वीडा के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसके दो वेरियंट्स V1 और V1 प्रो में उपलब्ध है. इसके प्रो वेरिएंट में एक 3.94 kWh के पोर्टेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 165 किलोमीटर की रेंज मिलती है. जबकि इसकी अधिकतम रफ्तार 80 किमी / घंटा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.59 लाख रुपये के बीच है.
बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी
BMW Motorrad ने पिछले साल के आखिरी में देश में अपनी एक बेहद पॉवरफुल इंजन वाला C 400 GT मैक्सी स्कूटर को लॉन्च किया था. इसमें 350 सीसी वाटर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 34 एचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 139 किमी/घंटा है. यह 0-100 किमी की रफ्तार मात्र 9.5 सेकंड में पकड़ सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है.
एथर 450 एक्स जेन 3
एथर के इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 74Ah/3.7 kW की क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है. इस स्कूटर की रेंज 146 किमी प्रति चार्ज है. इसमें कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं. जिसमें Ride, Smart Eco, Warp, Sport, और Eco मोड्स शामिल हैं. इसकी अधिकतम रफ्तार 80 kmph है. यह चार्ज होने में साढ़े चार घंटे का समय लेता है.
ओला एस वन प्रो
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलता है, साथ ही इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर जैसे तीन राइड मोड मिलते हैं. इसकी रेंज 181 किलोमीटर/ चार्ज है. इसका चार्जिंग टाइम साढ़े छह घंटे है. इसके तीन वेरिएंट्स मौजूद हैं. जिसमें S1 Pro, S1 और S1 Air शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,099 रुपये से 1,20,149 रुपये के बीच है.