Mahindra Pickup Truck: सस्ती कीमत पर हाई क्वालिटी वाले वाहनों के मामले में भारतीय बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है. साथ ही भारत तेजी से यात्री वाहनों के प्रमुख निर्यातक के रूप में भी उभर रहा है. घरेलू कार निर्माता कंपनियां विदेशी स्थानों पर भी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को चलाती हैं. जिसमें महिंद्रा भी शामिल है, जो अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत क्षेत्रों में अपने वाहनों की बिक्री करती है. 


15 अगस्त को होगी प्रदर्शित


इस साल, महिंद्रा का एनुअल फेस्टिवल 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका में 1996 से मौजूद है और यह कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. यहां महिंद्रा अपने कई नए प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेगी, जिनमें से एक Z121 कॉन्सेप्ट भी शामिल होगा. यह एक पिकअप वाहन होगा, जो स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. 2025 में इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. 


कैसी है महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप (Z121)


स्कॉर्पियो एन एसयूवी की तुलना में इसके पिकअप वर्जन का व्हीलबेस अधिक होगा. इसमें एक बड़े लोड बेड को भी इंटीग्रेट किया जा सकता है, जो कई प्रकार के कार्गो के लिए उपयुक्त होगा. इसका व्हीलबेस 3 मीटर से थोड़ा अधिक होगा. 2025 में जब इसे लॉन्च किया जाएगा, तो पिकअप को सिंगल और डबल-कैब बॉडी स्टाइल में पेश किए जाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें स्टैंडर्ड और ट्रे-बैक बेड वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे. पावरट्रेन के मामले में इस पिकअप में मौजूदा स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाले सभी विकल्प मौजूद होंगे. 


स्कॉर्पियो एन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है. जो क्रमशः 200 एचपी की पॉवर और 370 एनएम का अधिकतम टॉर्क (6MT) और 6AT के साथ, 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन को दो प्रकार की ट्यूनिंग में पेश किया गया है. एक 130 एचपी और 300 एनएम और  दूसरा 172 एचपी और 370 एनएम (6MT) का आऊटपुट जेनरेट करता है. जबकि 6 स्पीड AT के साथ 400 Nm का टॉर्क आउटपुट मिलता है. डीजल वेरिएंट के साथ 4WD विकल्प मिलता है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप (Z121) लॉन्च विवरण


दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, स्कॉर्पियो एन पिकअप 'पिक अप' ब्रांड नाम का उपयोग जारी रखेगा. हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि क्या यह प्रतिस्थापन मॉडल के रूप में काम करेगा या दोनों पिकअप एक साथ बेचे जाएंगे. चूंकि स्कॉर्पियो एन पिकअप महंगी होगी, महिंद्रा मौजूदा पिकअप को किफायती विकल्प के रूप में बेचना जारी रख सकती है.


तेजी से बढ़ रही है महिंद्रा की बिक्री


स्कॉर्पियो एन पिकअप जैसे नए उत्पादों के साथ, महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में पकड़ मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पिकअप देश में बेहद लोकप्रिय हैं और आमतौर पर इन्हें बक्कीज़ कहा जाता है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ऑफ साउथ अफ्रीका के आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा पहले से ही 2022 में दक्षिण अफ्रीका में सबसे तेजी से बढ़ती ऑटोमोबाइल कंपनी के रूप में नामित है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 की तुलना में 2022 में महिंद्रा की बिक्री में 78% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


कई बाजारों में है मौजूद


दक्षिण अफ्रीका के अलावा, महिंद्रा एक दर्जन से अधिक वैश्विक बाजारों में मौजूद है. इनमें से ऑस्ट्रेलिया महिंद्रा के लिए एक प्रमुख बाजार है. कंपनी ने हाल ही में वहां अपनी 50वीं डीलरशिप खोली है. ऑस्ट्रेलिया में बिक्री होने वाले वाहनों में कंपनी के पिकअप और XUV700 और स्कॉर्पियो एन जैसे मॉडल्स मौजूद हैं.


किससे होगा मुकाबला


इस पिकअप का मुकाबला टाटा योद्धा पिकअप से होगा, जिसमें एक 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.94 लाख रुपये से 7.49 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- अगले हफ्ते आ रही है होंडा की नई मोटरसाइकिल, 160cc सेगमेंट में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI