High Demanding SUVs: इन दिनों देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज एसयूवी के सेगमेंट को खूब पसंद किया जा रहा है, जिस कारण इनकी भारी डिमांड देखने को मिल रही है. इसी सेगमेंट में भारत में महिंद्रा ने कुछ महीनों पहले ही अपनी एक नई कार स्कार्पियो एन को लॉन्च किया था. इस कार की लोकप्रियता इतनी है कि बुकिंग शुरू होते ही आधे घंटे के भीतर इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने बुक कर लिया था और इसकी डिमांड अभी भी कोई कमी नही हुई है. इस समय इस कार के कुछ वेरिएंट्स पर 24 महीने से अधिक समय तक कि वेटिंग चल रही है. 


क्या है इस कार की खासियत?


महिंद्रा ने इस कार के लिए एक नए फ्रेम चेसिस पर डिजाइन किया है. इस कार में दमदार और बोल्ड एक्सटीरियर के साथ प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है. इस कार का लुक स्कॉर्पियो के पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग है. इस कार में एक दमदार 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन और एक 2.0-L mStallion चार-पॉट पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है. 


किस कार की कितनी है वेटिंग?


स्कॉर्पियो एन के डिलीवरी के लिए इस समय ग्राहकों को कम से कम 24 माह तक का इंतजार करना होगा. जबकि मोनोकोक चेसिस पर आधारित महिंद्रा XUV100 के लिए 15 महीने तक वेटिंग पीरियड है. वहीं Kia Sonet के कुछ वेरिएंट्स के लिए 10 महीने तक की वेटिंग है. जबकि इस सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार हुंडई क्रेटा पर 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है.


इन कारों पर भी है वेटिंग


नए वर्जन में आई हुंडई वेन्यू देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-फोर-मीटर SUVs में से एक है. इस लोकप्रिय कार पर ग्राहकों को 6 महीने तक का वेटिंग मिल रहा है. इसी तरह टाटा पंच के लिए भी 6 महीने का वेटिंग पीरियड ग्राहकों को दिया जा रहा है. 


महिंद्रा थार पर भी है लंबी वेटिंग


युवाओं के बीच ऑफ रोडिंग के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी के लिए ग्राहकों को 5 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं अभी जल्द ही लॉन्च हुई हाईब्रिड SUVs मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर के लिए ग्राहकों को कम से कम 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के कुछ वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को 5 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा.


यह भी पढ़े :- नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेंगे ये फीचर्स हैं, भूल जाएंगे पुरानी क्रिस्टा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI