Second Hand Bikes: इतनी कम कीमत में मिल रही है प्लेटिना, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका
अगर आप भी इस समय सेकेंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका हो सकता है आपके लिए, मात्र 14 हजार रुपये में घर ला सकते हैं बाइक, पढ़ें पूरी खबर.
![Second Hand Bikes: इतनी कम कीमत में मिल रही है प्लेटिना, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका Second Hand Bikes see the list of some used Bajaj Platina bike at very low price see full details Second Hand Bikes: इतनी कम कीमत में मिल रही है प्लेटिना, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/4c852a84a6f507fdb3b096299a08da6f1669100347722456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Used Bikes: बाजार में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की भारी डिमांड है. इनमें कई सारे मॉडल्स मौजूद हैं. लेकिन इनमें भी बजाज की प्लेटिना बहुत पॉपुलर है. इस मॉडल की नई बाइक कीमत फिलहाल बाजार में लगभग 65 हजार रुपये है, लेकिन यदि आप इतने पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे यूज्ड प्लेटिना मॉडल्स के बारे में, जो बहुत कम कीमत उपलब्ध हैं.
बजाज प्लेटिना (2012 Bajaj Platina)
यह बाइक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म DROOM पर उपलब्ध है. 2012 मॉडल की इस बाइक में दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा है. इस बाइक के लिए 14 हजार रुपये की डिमांड रखी गई है. साथ ही आप इस बाइक को फाइनेंस भी करवा करवा सकते हैं.
बजाज प्लेटिना (2014 Bajaj Platina)
यह बजाज प्लेटिना बाइक QUIKR वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह बाइक 2014 मॉडल की है, जिसके लिए 17,500 रुपये की डिमांड की गई है. इसके अलावा इस बाइक के बारे में अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसके लिए कोई अन्य ऑफर भी उपलब्ध नहीं है.
बजाज प्लेटिना (2015 Bajaj Platina)
यह एक 2015 मॉडल की प्लेटिना बाइक है. यह बाइक दिल्ली में रजिस्टर्ड है और बिक्री के लिए ओएलएक्स (OLX) पर उपलब्ध है. इस बाइक के लिए 22 हजार रुपये की डिमांड की गई है. उसके साथ अन्य कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है.
ये सभी सेकेंड हैंड बजाज प्लेटिना ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद हैं, जिनकी असली कंडीशन, इंजन और पेपर हमारे पास उपलब्ध नहीं है, इसलिए बाइक खरीदने से पहले उसकी ठीक से जांच जरूर कर लें, जिससे बाद में आपको कोई नुकसान न हो.
यह भी पढ़ें :- Electric Bike: पेश हो गई गियर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, इस बाइक से है मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)