Second Hand Car: मात्र एक लाख रुपये में खरीद सकते हैं हुंडई ग्रैंड आई 10, जानें क्या तरीका
अगर आप भी किफ़ायती और सस्ती सेकेंड हैंड कार की तलाश है तो सही जगह पर आए हैं हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कार के बारे में जिनमे से आप एक विकल्प चुन सकते हैं.
Used Hyundai i10: भारत में हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट बहुत सारी कारें बाजार में उपलब्ध हैं. इस सेगमेंट में आने वाली कारें ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. इन्हीं में से एक हुंडई की कार है Grand i10. यह कार ज्यादा माइलेज के साथ शानदार लुक में आती है.
कितनी है कीमत?
इस हुंडई की ग्रैंड आई10 नियोस दिल्ली एक्स शोरूम में 5.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये है. भारत में इस कार की फैन फॉलोइंग बहुत है. लेकिन बहुत से लोग इस कार को खरीदने के लिए इतनी कीमत नहीं खर्च पाते हैं, इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी यूज्ड ग्रैंड आई 10 कारों के बारे में जो विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
2012 Hyundai i10
2012 मॉडल की इस आई 10 कार को बिक्री के लिए OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. आपको इसमें दिल्ली का नंबर मिलेगा. लेकिन इसकी खरीद पर कंपनी कोई भी फाइनेंस ऑफर नहीं देगी. इस कार के लिए 1.10 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
2013 Hyundai i10
यह आई 10 कार बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म DROOM पर उपल्ब्ध है. यह कार 2013 मॉडल की है, जिसपर कई फाइनेंस ऑफर्स मिल रहे हैं. इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों से 1.4 लाख रुपये की जरुरत होगी.
2015 हुंडई i10
2015 मॉडल की यह आई 10 कार को बिक्री के लिए QUIKR वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. आपको इस पुरानी कार में में दिल्ली का नंबर मिल जाएगा, इस कार के लिए ग्राहकों से 1.60 लाख रुपये की मांग की गई है.
हम इन वेबसाइट्स पर दिए गए किसी भी कार के बारे में दी गई जानकारी की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं, इसलिए किसी भी यूज्ड गाड़ी को खरीदने से पहले उसके सभी पुर्जों और इंजन की ठीक से जांच कर लें, जिससे आप ठगे जानें से बच सकते हैं.