Second Hand Car Tips: कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर लोग अपनी कार में सफर करना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं वह नई कार खरीद रहे हैं. इसके अलावा जो लोग नई कार अफॉर्ड नहीं कर सकते वह सेकंड हैंड कार खरीद रहे हैं. पिछले एक साल में सेकंड हैंड कारों की खरीद में बढ़ोतरी हुई है. पुरानी कार खरीदते वक्त आप अगर कुछ सावधानियां बरतेंगे, तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. 


इन 5 बातों का रखें ध्यान 
1. पुरानी कार खरीदने से पहले आप उस कार के इंजन की कंडीशन को जरूर चेक करवा लें. इसके लिए आप किसी मैकेनिक की मदद ले सकते हैं. अगर कार का इंजन अच्छी कंडीशन में है तो आप लंबे समय तक बिना परेशानी के इस्तेमाल कर सकेंगे. कार का इंजन सबसे महत्वपूर्ण होता है.  


2. कार का इंजन अगर अच्छी कंडीशन में है तो आप उसका इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी अच्छी तरह देख लें. साथ ही आप कार के टायर्स को भी चेक कर लें. आज के दौर में कार के चारों टायर काफी महंगे पड़ते हैं.


3. आप कार के चेसिस नंबर को उसके कागजातों के साथ जरूर मिला लें. कई बार कार का चेसिस नंबर अलग होता है और कागजों में वह अलग होता है. ऐसा होना आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. इसलिए ऐसा जरूर कर लें. 


4. आप कार खरीदने से पहले उसके इंश्योरेंस के बारे में जानकारी हासिल कर लें. कार खरीदने के तुरंत बाद इंश्योरेंस पॉलिसी में अपना नाम डलवा लें. कार को अपने नाम ट्रांसफर करवा लें और व्हीकल हिस्ट्री जरूर चेक करें. अगर कार की व्हीकल हिस्ट्री विवादित है तो ऐसी कार लेने से बचें.


5. पुरानी कार खरीदते वक्त आप उसकी हेड लाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स की जांच कर लें. साथ ही कार की AC को भी देख लें. कार की छोटी मोटी रिपेयरिंग भी काफी महंगी पड़ती है, ऐसे में खराब सामान लेना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.


यह भी पढ़ेंः Bike Tips: बारिश में टू-व्हीलर चलाना लगता है मुश्किल तो ये 6 टिप्स आपका काम करेंगे आसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI