Used Cars: अधिकतर लोग कहीं आने जाने के अपने वाहन का प्रयोग करना ज्यादा अच्छा समझते हैं. लेकिन हर किसी के लिए नई कार खरीदना संभव नहीं होता है, इसलिए बहुत से लोग सेकेंड हैंड कारों की भी खूब खरीदारी करते हैं, इस कारण से देश में पुरानी कारों की भी खूब बिक्री होती है. यदि आप भी एक यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर मौजूद हैं. यहां मौजूद सभी कारें पूरी तरह से सर्टिफाइड होती हैं, जिससे ठगे जाने की संभावना नहीं रहती है. तो चलिए जानते हैं कैसे इन कारों को खरीदा जा सकता है. 


ये है सबसे सस्ती कार 


ट्रू वैल्यू के शोरूम देश के कई शहरों में मौजूद हैं और यह ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी उपलब्ध है. जहां आप अपने शहर को चुनकर वहां उपलब्ध कारों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. इस समय इस वेबसाइट पर करीब 7665 यूज्ड कारें मौजूद हैं. जिनकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरु होती है. इस कीमत में 2010 मॉडल की एक ऑल्टो एलएक्स कार मौजूद है, जो अब तक 65,893 Km चली है. 


अन्य कारें भी हैं मौजूद


इस प्लेटफॉर्म पर 3.20 लाख रुपये में मारूति अर्टिगा, 3.70 लाख रुपये में सियाज, 4.10 लाख रुपये में एस-क्रॉस जैसी कई कारें मौजूद हैं. इन सभी कारों पर कम से कम 6 माह की वारंटी मौजूद है. साथ ही 3 साल की सर्विसिंग भी फ्री है. यहां आपको हर गाड़ी से संबंधित पूरी डिटेल मिल जाएगी. 


खरीदने में भी होगी आसानी


यूज्ड कार खरीदने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कागजी प्रक्रिया के लिए इधर उधर भटकने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आपको यहीं पर वाहन से संबंधित सभी पेपर्स जैसे ट्रांसफर के कागज, NOC और अन्य डॉक्यूमेंट्स सब कुछ उपलब्ध हो जाएगा.  


EMI पर भी कारें हैं मौजूद


इस वेबसाइट पर हर कार के सामने EMI कैल्कुलेटर भी मिलता है जहां आप कार की कीमत पर अपने हिसाब से लोन अमाउंट और ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं. जहां आपको लोन अमाउंट पर 10% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की 5 सबसे बेस्ट सेडान कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI